National

प्रियंका-डिंपल के रोड शो में उमड़ा लोगों का हुजूम, बोलीं प्रियंका – वाराणसी में ‘इंडिया’ की धूम

Crowd of people in Priyanka-Dimple's road show, Priyanka said - 'India' booming in Varanasi

द लोकतंत्र : पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में प्रियंका गांधी वाड्रा और सपा नेत्री डिंपल यादव ने रोड शो किया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी की सांसद व स्टार प्रचारक डिंपल यादव के रोड शो में हजारों समर्थक उमड़ पड़े। रोड शो दुर्गाकुंड से रविदास मंदिर तक करीब चार किलोमीटर तक चला। यह पहली बार था जब प्रियंका गांधी और डिंपल यादव एक साथ एक रोड शो में शामिल हुईं।

वाराणसी में रोड शो को लेकर सपा ने एक्स पर पोस्ट किया

वाराणसी में रोड शो को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट कर लिखा, सपा सांसद श्रीमती डिंपल यादव जी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। साथ ही एक अन्य पोस्ट में लिखा कि, वाराणसी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी एवं सपा सांसद श्रीमती डिंपल यादव जी का रोड शो। ये जनसैलाब दे रहा है संदेश, परिवर्तन की ओर बढ़ रहा देश।

प्रियंका गांधी ने लिखा, वाराणसी में इंडिया की धूम

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी रोड शो की शुरुआत में अपने एक्स हैंडल पर लिखा, देवाधिदेव महादेव भगवान शिव की नगरी काशी में रोड शो। उन्होंने आगे लिखा, वाराणसी में इंडिया की आँधी। इंडिया जीतेगा।

जानकारी के मुताबिक़ प्रियंका गांधी और डिंपल यादव बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे बाबा श्री काल भैरव के दरबार पहुंचीं। वहां दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने दुर्गाकुंड स्थित कुष्मांडा माता की पूजा-अर्चना कर रोड शो की शुरुआत की। रोड शो के दौरान दोनों नेताओं ने जगह-जगह रुककर जनता से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लिए समर्थन मांगा।

वाराणसी में रोड शो के दौरान खुली कार में प्रियंका गांधी और डिंपल यादव के साथ अजय राय लोगों का अभिवादन करते नजर आए। इंडिया गठबंधन ने पीएम के संसदीय क्षेत्र में अपनी ताक़त दिखाई और रोड शो में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर दोनों नेताओं का स्वागत किया।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं