द लोकतंत्र: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए इस दिवाली बड़ी खुशखबरी आ सकती है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार Dearness Allowance (DA) और Dearness Relief (DR) में 3% की वृद्धि की घोषणा कर सकती है। यह संशोधन जुलाई 2025 से प्रभावी होगा और अक्टूबर की सैलरी या पेंशन में तीन महीने का एरियर भी जोड़ा जा सकता है।
साल में दो बार होता है DA संशोधन
सरकार हर साल दो बार महंगाई भत्ता (DA) संशोधित करती है, पहली बार होली से पहले (जनवरी–जून) और दूसरी बार दिवाली से पहले (जुलाई–दिसंबर)। इस साल दिवाली 20–21 अक्टूबर को है। माना जा रहा है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में नोटिफिकेशन जारी हो सकता है, ठीक वैसे ही जैसे पिछले साल 16 अक्टूबर को हुआ था।
कितना होगा नया DA
बढ़ोतरी के बाद DA मौजूदा 55% से बढ़कर 58% होने का अनुमान है। यह 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अंतर्गत होने वाली आखिरी वृद्धि होगी, क्योंकि आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। DA की गणना उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के 12 महीने के औसत से की जाती है। जुलाई 2024 से जून 2025 तक औसत 143.6 दर्ज हुआ, जिसके आधार पर नया प्रतिशत तय किया गया।
कर्मचारियों और पेंशनर्स को होगा कितना फायदा
यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो 55% पर उसे 9,900 रुपये DA मिल रहा था। 58% पर यह बढ़कर 10,440 रुपये हो जाएगा। यानी हर महीने लगभग 540 रुपये की बढ़ोतरी। पेंशनर्स को भी इसी अनुपात में फायदा होगा जैसे 20,000 रुपये बेसिक पेंशन पर करीब 600 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।
8वें वेतन आयोग से जुड़ी तैयारी
सरकार ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग (8th CPC) की घोषणा कर दी है, लेकिन इसके Terms of Reference, चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति लंबित है। अनुमान है कि नया वेतन ढांचा 2027 के आखिर या 2028 की शुरुआत में लागू हो सकता है।
कितने लोगों को होगा लाभ
यदि घोषणा होती है, तो देशभर में लगभग 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा मिलेगा। वेतन या पेंशन में एरियर के साथ बढ़ा हुआ DA उनके त्योहारी बजट में अतिरिक्त राहत देगा।