Advertisement Carousel
National

Delhi Blast Near Red Fort: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह घटना गंभीर है, सरकार इसकी तह तक जाएगी

Delhi Blast Near Red Fort: Home Minister Amit Shah said that this incident is serious, the government will get to the bottom of it.

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार (10 नवंबर 2025) की शाम हुए जोरदार धमाके ने पूरे देश को दहला दिया। सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल के पास हुई इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर गंभीरता जताते हुए कहा है कि इस धमाके की हर एंगल से जांच की जाएगी।

चश्मदीदों के मुताबिक, शाम करीब 7 बजे तेज आवाज के साथ एक कार में विस्फोट हुआ, जिसके बाद आसपास अफरा-तफरी फैल गई। धुएं के बादल, लोगों की चीख-पुकार और मौके पर फैला मलबा हालात की भयावहता को बता रहा था। विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

हुंडई i20 कार में हुआ धमाका, जाँच एजेंसियाँ सभी संभावनाओं पर काम कर रही

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार धमाका एक हुंडई i20 कार में हुआ। हादसे के समय कार सिग्नल पर खड़ी बताई जा रही थी। विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और पैदल यात्री भी इसकी चपेट में आ गए। धमाके के दस मिनट के भीतर दिल्ली क्राइम ब्रांच और स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गईं और पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया। फिलहाल विस्फोट के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन जांच एजेंसियां इसे गंभीर सुरक्षा घटना मानते हुए सभी संभावनाओं पर काम कर रही हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि एनएसजी और एनआईए की टीमें फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मिलकर जांच कर रही हैं। क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। अमित शाह खुद LNJP अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। उन्होंने कहा कि किसी भी जिम्मेदार तत्व को बख्शा नहीं जाएगा और हर साक्ष्य का गहराई से विश्लेषण किया जा रहा है।

एनआईए कर रही हाई–लेवल जांच, लाल किला क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्थिति की जानकारी ली है और गृह मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में हैं। दिल्ली पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और लाल किला सहित आसपास के इलाकों में कड़ी निगरानी की जा रही है। ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है और आम जनता से अफवाहों से बचने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की गई है।

सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर चिंता और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहे हैं। लोग इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरे के रूप में देख रहे हैं और सरकार से सख्त कार्रवाई की उम्मीद जता रहे हैं। फिलहाल जांच एजेंसियां धमाके की प्रकृति, उद्देश्य और संभावित साजिश से जुड़े हर पहलू का अध्ययन कर रही हैं। आने वाले घंटों में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकते हैं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं