National Politics

Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनावी माहौल गर्म, 5 फरवरी को होगा मतदान

(Delhi Election 2025)

द लोकतंत्र : दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) की तारीखों का ऐलान 07 जनवरी 2025 (मगंलवार) को हो गया है। विधानसभा चुनाव का ऐलान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने किया। बताते चलें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने है। दिल्ली में एक चरण में चुनाव होगा। पांच फरवरी को वोटिंग होगी। आठ फरवरी को काउंटिंग होगी।

एक नजर दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) शेड्यूल पर
चुनाव का नोटिफिकेशन- 10-01-2025
नामांकन करने की अंतिम तारीख – 17-01-2025
नामांकन जांचने की तारीख- 18-01-2025
नाम वापस लेने का अंतिम दिन- 20-01-2025
वोटिंग- 05-02-2025
रिजल्ट- 08-02-2025

गौरतलब है कि पिछली बार साल 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बीजेपी के खाते में आठ सीटें आई थीं। जबकि, कांग्रेस का खाता खुल ही नहीं था।

चुनाव के ऐलान के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 13 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ हैं। दिल्ली में कुल एक करोड़ 55,24,858 मतदाता हैं। इसमें पुरुष मतदाता 85,49,645 हैं, जबकि 71,73,952 महिला मतदाता हैं। दिल्ली में दो लाख फर्स्ट वोटर हैं।

इसके अलावा राजीव कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2025 में बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए घर बैठे वोटिंग की सुविधा होगी। 85 साल से ऊपर और दिव्यांगजनों अगर वोटिंग करने आते हैं तो उनके लिए पोलिंग बूथ पर मौजूद वॉलंटियर्स उनकी मदद के लिए तैयार रहेंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “आज दिल्ली चुनाव की घोषणा हुई है…भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने तीन महीने में दूसरी बार मुझे मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाल दिया है…भाजपा सोचती है कि वे हमारे घर छीनकर, हमें गाली देकर और मेरे परिवार के बारे में बुरा बोलकर हमें काम करने से रोक देंगे।

वही, बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “चुनाव का शंखनाद हो गया है। भाजपा इस निर्णय का स्वागत करती है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार है। पिछले 1 दशक से एक आपदा ने दिल्ली को ग्रस्त कर रखा है। अब मैं दिल्ली की जनता से अनुरोध करूंगी की भारी संख्या आकर मतदान करें और भाजपा की डबल इंजन की सरकार दिल्ली में भी लाएं।”

इसके अलावा कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवारअभिषेक दत्त ने कहा, “हमारे यहां के लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि 5 फरवरी को अभिषेक का बटन दबाएंगे और 8 फरवरी को ढोल बजाएंगे। दिल्ली के लोग इस चुनाव का इंतजार कर रहे थे। दिल्ली के लोग लगभग पिछले 11 सालों से परेशान थे… अब अरविंद केजरीवाल जी का सच सामने लाने का समय आ गया है…”

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर