National

भारी बारिश से बेबस हुई दिल्ली, सड़कें बनी दरिया, कमर तक पानी

Delhi is helpless due to heavy rains, roads have become rivers, water is up to waist

द लोकतंत्र : मानसून अपने पूरे रौ में है। बादल झूमकर बरस रहे हैं। एक तरफ़ जहां बारिश से पारा कम हुआ है वहीं दूसरी ओर भारी बरसात ने देश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों जोरदार तबाही मचाई है। कल, बुधवार 31 जुलाई 2024 दिल्ली एनसीआर में मौसम के करवट बदलते ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिल गई, लेकिन कई इलाकों में कमर भर से ज़्यादा पानी भर गया। भारी बारिश से बेबस हुई दिल्ली। भारी बरसात की वजह से ट्रैफ़िक थम गया और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।

आईएमडी ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में स्कूल्स बंद कर दिये गये हैं। उड़ाने बाधित हुई हैं। दिल्ली AIIMS फ्लाईओवर में भरा पानी, ग्रीन पार्क को जोड़ने वाली रोड पर पानी भर गया है।

दरअसल, देर शाम दिल्ली, एनसीआर नोएडा, गाजियाबाद व अन्य आसपास इलाकों में झमाझम बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया और कई जगह जाम लग गया। भारी बारिश और जलभराव के कारण दिल्ली के आईटीओ के पास जाम की स्थिति बन गई है तो वहीं ओल्ड राजेंद्र नगर के कई इलाकों में फिर से पानी भर गया है। ओल्ड राजेंद्र नगर में ही बीते शनिवार कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हुई थी।

प्रेस क्लब में भरा बरसात का पानी

भारी बारिश के कारण दिल्ली में संसद भवन के द्वार पर भी जलभराव की स्थिति देखी गई। प्रेस क्लब दिल्ली में भी कमर तक पानी भर गया। वहीं, मयूर विहार में भारी बारिश एक महिला और एक बच्चे नाले में बह गए। नाले में बहने से एक मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं दो अन्‍य हादसों में दो लोग घायल भी हो गए। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं समेत विभिन्न आपदाओं में 15 लोगों की मौत हो गई है। हरिद्वार जिले के रूड़की क्षेत्र में भारी बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो गई।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं