Advertisement Carousel
National

Delhi Metro Viral Video: महिलाओं की लड़ाई ने बनाया डिब्बे को अखाड़ा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

the loktantra

द लोकतंत्र: दिल्ली मेट्रो हमेशा से यात्रियों की यात्रा का मुख्य साधन रही है, लेकिन पिछले कुछ समय से यह मेट्रो अक्सर वायरल वीडियोज का गढ़ बन गई है। कभी यहां डांस रील्स शूट होती हैं तो कभी यात्री आपस में भिड़ते नजर आते हैं। अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं एक-दूसरे से भिड़ गईं।

सीट के लिए शुरू हुआ विवाद?
वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि जैसे ही मेट्रो किसी स्टेशन पर रुकती है और दरवाजे कुछ समय के लिए खुले रहते हैं, दो महिलाएं आपस में भिड़ जाती हैं। एक महिला सीट पर गिर जाती है जबकि दोनों लगातार एक-दूसरे के बाल खींचती रहती हैं। डिब्बे में अफरा-तफरी का माहौल फैल जाता है और आसपास बैठे यात्री हैरानी से यह नजारा देखते रहते हैं।

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह विवाद सीट को लेकर हुआ, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि दोनों महिलाएं पहले से ही आपस में गाली-गलौज कर रही थीं और मामला अचानक बिगड़ गया।

बीच-बचाव की नाकाम कोशिश
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवा महिला बीच-बचाव करने की कोशिश करती है, लेकिन सफल नहीं हो पाती। लड़ाई इतनी तेज हो जाती है कि दोनों महिलाओं को अलग करना मुश्किल हो जाता है।

सोशल मीडिया पर मजाक और चिंता
यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। किसी ने लिखा कि दिल्ली मेट्रो अब “WWE का रिंग” बन चुकी है, तो किसी ने इसे “महिला दंगल” करार दिया। वहीं, कुछ लोगों ने व्यंग्य करते हुए कहा कि दिल्ली मेट्रो को अब फाइट रिंग घोषित कर देना चाहिए।

दूसरी ओर कई यूजर्स ने चिंता भी जताई। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर मेट्रो में यात्रियों को इतना गुस्सा क्यों आने लगा है। कुछ ने सुझाव दिया कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को हर डिब्बे में सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती करनी चाहिए।

दिल्ली मेट्रो और विवादों का पुराना रिश्ता
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के बीच झगड़े का वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले भी कई बार यात्रियों के बीच सीट या छोटी-छोटी बातों पर विवाद की घटनाएं सुर्खियों में रह चुकी हैं। हालांकि इस बार का वीडियो सोशल मीडिया पर जिस तेजी से वायरल हुआ है, उसने एक बार फिर सुरक्षा और अनुशासन के मुद्दे को उठाया है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds