द लोकतंत्र: दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ने प्रशासन और अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है। 18 जुलाई को राजधानी दिल्ली के तीन अलग-अलग स्कूलों को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए, जिनमें बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी।
सुबह सबसे पहले रोहिणी सेक्टर 3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल, फिर पश्चिम विहार के रिच मोंड स्कूल, और उसके बाद रोहिणी सेक्टर 24 स्थित सोवरन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। तीनों स्कूलों में हड़कंप मच गया। बच्चों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला गया और स्थानीय पुलिस के साथ-साथ बम स्क्वॉड व दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं।
तीन दिनों में 9 स्कूलों को मिली धमकी
बता दें कि दिल्ली के स्कूलों को लगातार तीसरे दिन धमकी भरे ईमेल मिल रहे हैं। इससे पहले 17 जुलाई को वसंत वैली स्कूल और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को इसी तरह धमकियां दी गई थीं।
कुल मिलाकर तीन दिनों में दिल्ली के नौ स्कूलों को बम की धमकी से जुड़े 10 ईमेल प्राप्त हो चुके हैं। इससे पहले, इसी साल 7 फरवरी को मयूर विहार फेस-1 के अल्कॉन पब्लिक स्कूल को भी बम धमकी मिली थी, लेकिन जांच में वह अफवाह साबित हुई थी।
जांच में उलझी पुलिस, डार्क वेब और VPN की आड़
दिल्ली पुलिस ने धमकी भरे ईमेल्स की साइबर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक, इन ईमेल्स को एन्क्रिप्टेड नेटवर्क, VPN और डार्क वेब के जरिए भेजा गया है, जिससे ईमेल के असली स्रोत का पता लगाना बेहद मुश्किल हो गया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “डार्क वेब पर भेजे गए संदेशों को ट्रैक करना ऐसा है जैसे शीशे के कमरे में परछाई का पीछा करना। जैसे ही कोई सुराग मिलता है, वह एक और परत में छिप जाता है।”
पुलिस की साइबर यूनिट उन आईपी एड्रेस और सर्वर्स को ट्रेस करने में लगी है, जहां से ये ईमेल भेजे गए, लेकिन अब तक कोई ठोस कड़ी हाथ नहीं लगी है।
स्कूल प्रशासन और माता-पिता चिंतित
हर धमकी के बाद स्कूलों को खाली कराना, बम स्क्वॉड की तलाशी और बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रशासन और अभिभावक लगातार परेशान हैं। कई स्कूलों में एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
फिलहाल पुलिस इन धमकियों को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ये महज अफवाह हैं या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छिपी है।