National

चुनाव आयोग ने जाँचा राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर, बिफरे विपक्ष ने कहा पीएम और गृहमंत्री के हेलीकॉप्टर की जांच भी हो

Election Commission checked Rahul's helicopter, but the opposition said that the helicopters of PM and Home Minister should also be checked.

द लोकतंत्र : कांग्रेस सांसद और स्टार कैम्पेनर राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जाँच चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड ने की। दरअसल, राहुल चुनाव प्रचार के लिए तमिलनाडु और केरल के लिए निकले थे इस दौरान रास्ते में उनके हेलीकॉप्टर की जांच की गई। इस मामले को लेकर विपक्ष बिफर पड़ा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि सिर्फ राहुल गांधी ही क्यों बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर्स की भी जांच की जानी चाहिए।

हालाँकि चुनावों के दौरान हेलीकॉप्टर और नेताओं की कॉन्वॉय की जांच कोई नई बात नहीं है, आयोग ऐसा अक्सर करता रहता है। जाँच के पीछे आयोग यह सुनिश्चित करता है कि कहीं कैश फॉर वोट या अन्य प्रलोभन के माध्यम से वोटर्स को प्रभावित करने की कोशिश तो नहीं हो रही है। बहरहाल, इस मामले पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने जांच पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी अभिषेक बनर्जी के हेलीकाप्टर की जांच की जा रही है, हमें कोई ऐतराज नहीं। पीएम मोदी और अमित शाह के हेलीकॉप्टर की भी जांच की जाए। सबको समान तरीके से ट्रीट किया जाए।

चुनाव अधिकारियों ने राहुल गांधी के चॉपर को किया था चेक

तमिलनाडु में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सोमवार (15 अप्रैल, 2024) को चेक किया। राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों ने तमिलनाडु राज्य के नीलगिरी में चेक किया है। इसको लेकर एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में चुनाव आयोग के अधिकारी हेलीकॉप्टर की तलाशी लेते दिखायी दे रहे हैं।

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा पीएम और एच एम को स्पेशल स्टेटस मत दो

राहुल गांधी के चॉपर चेकिंग पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि चेक करो, बिल्कुल चेक करो , पीएम का भी चॉपर भी तो चेक करो। लेवल प्लेइंग फील्ड तो रखो। पीएम और एच एम को स्पेशल स्टेटस मत दो। साथ ही साथ आप हमें VVPAT के मसले पर हमें अपॉइंटमेंट भी दे दीजिए।

वीडियो में राहुल गांधी पर ज्यादा फोकस होने के मुद्दे पर सुप्रिया श्रीनेत कहा कि और किस पर फोकस होना चाइए? उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा की, हमारे नेता है उनके विजुअल नही होंगे तो किसके होंगे।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं