National

हर दिन 100 करोड़ से ज़्यादा जप्त कर रहा चुनाव आयोग, पूरी रक़म सुनकर आप तो क्या ‘कुबेर’ भी हैरान हो जायें

Election Commission is confiscating more than Rs 100 crore every day, will you even 'Kuber' be surprised after hearing the entire amount?

द लोकतंत्र : चुनावों में धनबल का प्रयोग खूब होता है। वोटर्स को लालच से प्रभावित करने के लिए अंधा पैसा, शराब और अन्य महँगा सामान बाँटा जाता है। लेकिन, संभवतः इस बार चुनाव आयोग इसे लेकर विशेष रूप से सतर्क है इसलिए देशभर में व्यापक तौर पर सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं। आज इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर को भी चेक किया गया। चुनाव में धनबल को रोकने के कदम को लेकर इलेक्शन कमीशन ने आज एक अहम जानकारी दी है।

इलेक्शन कमीशन ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हम चुनावों में धनबल के प्रभाव को रोकने के लिए हर दिन 100 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती कर रहे हैं। आयोग ने बताया कि, अब तक हम 4000 करोड़ से ज्यादा की जब्ती कर चुके हैं। आयोग ने आगे कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव अधिकारी 1 मार्च से हर दिन 100 करोड़ रुपये जब्त कर रहे हैं।

आयोग के मुताबिक़, प्रवर्तन अधिकारी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले ही अब तक 4,650 करोड़ रुपये की जब्ती कर चुके हैं, जो 2019 लोकसभा चुनावों में की गई कुल जब्ती से काफी अधिक है। आयोग ने जानकारी देते हुए कहा कि इसमें 395.95 करोड़ कैश जब्त हुए है। जबकि 489.31 करोड़ रुपये की शराब, 2068.58 करोड़ के ड्रग्स, 562.10 करोड़ के गोल्ड और 1142.49 करोड़ की कीमत के अन्य सामान जब्त किए गए हैं।

4,650 करोड़ रुपये से अधिक की रिकॉर्ड जब्ती

चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि 2024 के आम चुनाव के साथ, ईसीआई देश में लोकसभा चुनावों के 75 साल के इतिहास में दर्ज की गई सबसे अधिक प्रलोभन की जब्ती की राह पर है। 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को पहले चरण का मतदान शुरू होने से पहले ही प्रवर्तन एजेंसियों ने धनबल पर रोक लगाने के लिए 4,650 करोड़ रुपये से अधिक की रिकॉर्ड जब्ती की है।

आयोग के मुताबिक़, यह 75 साल के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक रिकवरी है। चुनावों में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग देश में अलग-अलग एजेंसियों की मदद ले रहा है। कैश और सोने-चांदी-हीरे की जब्ती के लिए इनकम टैक्स, राज्य पुलिस, आरबीआई, SLBC, AAI, BCAS, स्टेट सिविल एविएशन, प्रवर्तन निदेशालय, डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट, CISF की मदद ली जा रही है जबकि शराब बांटने से रोकने के लिए राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज और RPF मदद कर रही है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं