द लोकतंत्र: यूट्यूबर और रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के विजेता एल्विश यादव के घर पर हुई गोलीबारी मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने रविवार को दो शूटरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित एल्विश यादव के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी थी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शूटरों के नाम गौरव और आदित्य हैं। दोनों आरोपी कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े हुए हैं। दोनों को दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके से पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक, इन दोनों की पहचान उस समय हुई जब घटना के बाद CCTV फुटेज सामने आया था, जिसमें ये आरोपी वारदात को अंजाम देते दिख रहे थे।
पहले भी पकड़ा जा चुका है एक शूटर
इससे पहले 22 अगस्त को पुलिस ने इस मामले में शामिल एक और आरोपी इशांत गांधी उर्फ इशु को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। वह फरीदाबाद का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि जब उसे रोका गया तो उसने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी। घायल होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
सीसीटीवी फुटेज में इशांत गांधी को भी गोली चलाते हुए देखा गया था। पुलिस ने बताया कि वह घटना के वक्त मोटरसाइकिल पर सवार था और सीधे घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।
17 अगस्त को हुई थी घटना
17 अगस्त की सुबह करीब 5:30 बजे, जब एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे, तीन हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके घर के बाहर पहुंचे और गोलियां चलानी शुरू कर दीं। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। हालांकि, घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी।
गैंग ने ली जिम्मेदारी
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि इस हमले की जिम्मेदारी ‘भाऊ गैंग’ ने ली थी। गैंग ने दावा किया था कि एल्विश यादव एक सट्टेबाजी ऐप का प्रचार कर रहे थे और इसी वजह से उन पर हमला किया गया।
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा लगातार इस मामले में छापेमारी कर रही थी। पहले इशांत गांधी को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया और अब गौरव व आदित्य की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले की पूरी साजिश का पर्दाफाश हो जाएगा।
एल्विश यादव पर हुए इस हमले ने सोशल मीडिया और यूट्यूब जगत में भी खलबली मचा दी है। पुलिस का मानना है कि इस घटना के पीछे गैंगवार और आपराधिक नेटवर्क का हाथ है। फिलहाल तीन शूटर पकड़े जा चुके हैं और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।