द लोकतंत्र/ लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ रविवार को एक ऐतिहासिक आयोजन की साक्षी बनी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को लखनऊ में थे। इस दौरान गृहमन्त्री अमित शाह ने सीएम योगी के साथ चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश को 60000 नए पुलिसकर्मी मिल गए। उन्होंने डिफेंस एक्सपो मैदान में नवचयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। दरअसल, उत्तर प्रदेश में ‘रोजगार महाकुंभ’ के अन्तर्गत 60,244 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
गृहमंत्री बोले – मेरे सामने बैठे युवाओं के जीवन का सबसे शुभ दिन है
कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री शाह ने कहा, आज मेरे सामने बैठे युवाओं के जीवन का सबसे शुभ दिन है। उत्तर प्रदेश के हर जिले, जाति और समुदाय से आए 60 हजार से अधिक युवा आज भारत के सबसे बड़े पुलिस बल का हिस्सा बन रहे हैं। यह राज्य के भविष्य को नई दिशा देने वाला अवसर है। उन्होंने कहा कि एक दौर में उत्तर प्रदेश पुलिस को देश की सबसे सक्षम पुलिस फोर्स के रूप में देखा जाता था, लेकिन बीच के वर्षों में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगने लगे थे।
उन्होंने आगे कहा, 2014 में नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देशभर में परिवर्तन की लहर दिखी। लेकिन उत्तर प्रदेश में वास्तविक बदलाव तब आया जब 2017 में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने। उनके नेतृत्व में यूपी पुलिस ने फिर से अपनी साख और क्षमता को साबित किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। उन्हें लोकप्रिय और सफल मुख्यमंत्री के तौर पर संबोधित किया।
सुविधा के लिए छह ब्लॉक में विभाजित किए गए अभ्यर्थी
इस रोजगार महाकुंभ में युवाओं की सुविधा के लिए उन्हें छह ब्लॉकों में विभाजित किया गया था, जिनमें 3-4 मंडलों के अभ्यर्थी शामिल थे। हर ब्लॉक में अधिकारियों की विशेष नियुक्ति की गई थी ताकि नियुक्ति पत्रों का वितरण सुचारु रूप से किया जा सके। भीषण गर्मी के बावजूद, अभ्यर्थियों ने अनुशासन और धैर्य का परिचय दिया।
यह भी पढ़ें : देवरिया का यह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है प्रकृति प्रेमी, पर्यावरण संरक्षण हेतु शुरू की अनोखी मुहीम
पुरुष अभ्यर्थी जहां निर्धारित खाकी पैंट, सफेद शर्ट और टोपी में नजर आए, वहीं महिला अभ्यर्थी सादी वेशभूषा में गरिमा के साथ उपस्थित रहीं। आयोजन स्थल पर पानी, छाया, प्राथमिक चिकित्सा, मेडिकल टीम और भोजन की समुचित व्यवस्था की गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं कार्यक्रम से एक दिन पहले स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की थी।
नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों ने जताया आभार
इस अवसर पर बिहार के सारण जिले से आए वासु विकास, जिन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस में नियुक्ति मिली है, ने कहा, मैं योगी सरकार का आभार प्रकट करता हूं। इतनी पारदर्शी प्रक्रिया और सम्मानजनक माहौल में नियुक्ति मिलना गौरव की बात है। इसने हम जैसे युवाओं को आगे बढ़ने की नई प्रेरणा दी है।
गौरतलब है कि योगी सरकार के मौजूदा कार्यकाल में लाखों युवाओं को विभिन्न विभागों में नियुक्तियां दी जा चुकी हैं। इस आयोजन को अब तक का सबसे बड़ा और संगठित रोजगार वितरण कार्यक्रम माना जा रहा है।