National

फ़ेसबुक हुआ डाउन, यूज़र्स के अकाउंट हुए ऑटो लॉगआउट

Facebook down, users' accounts auto logged out

द लोकतंत्र : लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म फेसबुक मंगलवार को अचानक डाउन हो गया। यूज़र्स के सेशन ऑटो एक्सपायर हो गये। दुनियाभर में Facebook की सेवाएं ठप हो गईं। फेसबुक डाउन होने के बाद यूजर्स ने काफी परेशान दिखे। लोगों को लगा कि उनके अकाउंट को हैक कर लिया गया है। लोग एक दूसरे को कॉल करके कन्फर्म करते दिखे।

दरअसल, फ़ेसबुक हम सभी के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है। न सिर्फ़ व्यक्तिगत इस्तेमाल बल्कि लोग फ़ेसबुक से अपने बिज़नेस भी ऑपरेट कर रहे हैं। ऐसे में अचानक फ़ेसबुक के बंद हो जाने से लोग परेशान हो गये। भारतीय समयानुसार फेसबुक 8.52 मिनट पर ठप हुआ है। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने Instagram के डाउन होने की भी शिकायत दर्ज कराई है। यूजर्स लगातार सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म एक्स पर इसकी शिकायत कर रहे हैं। हालाँकि मेटा की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि यह समस्या अगले एक घंटे तक जारी रहेगी। जल्द ही फ़ेसबुक की सेवाएँ पुनः बहाल हो जायेंगी। तकनीकी विशेषज्ञ विकास कुमार सिंह जो डिजिटल मीडिया एजेंसी चलाते हैं उनके मुताबिक़ फ़ेसबुक की सेवाओं में लगातार अपडेट हो रहा है। फ़ेसबुक नये नये फ़ीचर्स इंट्रोड्यूस कर रहा है इसलिए अपडेट करते समय ऐसी समस्याएँ आना सामान्य बात है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं