National

संसद के विशेष सत्र से पहले ‘न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग’ में ध्वजरोहण, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और अधीर रंजन नाराज

JagdeepDhankhar

द लोकतंत्र : संसद के विशेष सत्र के पूर्व उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नए संसद भवन की बिल्डिंग पर तिरंगा फहराया। बता दें कि सोमवार से संसद का विशेष सत्र शुरू होने जा रहा है। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल मौजूद रहे। विपक्ष की ओर से कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कॉंग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

संसद के विशेष सत्र के दौरान संसदीय कार्यवाही नए भवन में स्थानांतरित होने की संभावना

संसद के विशेष सत्र के दौरान संसदीय कार्यवाही पुराने से नए भवन में स्थानांतरित होने की संभावना है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चिट्ठी लिखकर कार्यक्रम में देर से बुलाए जाने को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। हालांकि, इस कार्यक्रम में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी सम्मिलित हुए। पत्रकारों ने जब अधीर रंजन से मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की अनुपस्थित के विषय में पूछा तो अधीर रंजन नाराज हो गए और कहा, क्या ये पर्याप्त नहीं है कि मैं यहां आया हूं। अगर मैं यहां यूजफुल नहीं हूं तो बताओ, चला जाऊंगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया था लेकिन वह ध्वजारोहण समारोह में शामिल नहीं हुए। मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि उन्हें काफी देर से निमंत्रण मिला। खरगे ने राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।

यह भी पढ़ें : अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं पीएम मोदी, पक्ष विपक्ष के नेताओं ने दी बधाई, दीर्घायु के लिए बनारस में हवन

मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि, मैं इस चिट्ठी बेहद निराशा में लिख रहा हूं कि मुझे नए संसद भवन में ध्वजारोहण समारोह का आपका निमंत्रण 15 सितंबर की शाम मिला, जो कि काफी देरी से मिला। उन्होंने आगे लिखा कि वह कांग्रेस की नवगठित कार्यसमिति की हैदराबाद में हो रही बैठक में शामिल होंगे। उनके कार्यक्रम पहले से ही तय हैं, इस वजह से वह रविवार देर रात तक ही दिल्ली पहुंच पाएंगे और ध्वजारोहण समारोह में शामिल नहीं होंगे।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं