Advertisement Carousel
National

बाल-बाल बचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बड़ा हादसा

Former Chief Minister Harish Rawat narrowly escapes; major accident on Delhi-Dehradun Highway

द लोकतंत्र/ देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। यह घटना दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में हुई, जब उनकी कार अचानक सामने आए वाहन को बचाने के दौरान अनियंत्रित हो गई और अन्य गाड़ियों से टकरा गई। हादसा इतना तेज था कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि हरीश रावत और उनकी टीम बाल-बाल बच गई। हरीश रावत ने इस संदर्भ में एक्स पर पोस्ट कर कहा – मैं ठीक हूँ, चिंता की कोई बात नहीं है।

कंकरखेड़ा क्षेत्र में हुआ हादसा

सूत्रों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब हरीश रावत देहरादून से दिल्ली की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार कंकरखेड़ा क्षेत्र में पहुंची, एक वाहन ने अचानक कट मार दिया, जिससे चालक ने गाड़ी को मोड़ने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खो बैठा। टक्कर के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

हादसे की सूचना मिलते ही कंकरखेड़ा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ा दी। पुलिस ने तुरंत दूसरी गाड़ी की व्यवस्था कर उन्हें सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हाईवे पर लापरवाह ड्राइविंग और भारी ट्रैफिक के कारण आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। घटना के बाद कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति भी बन गई थी, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सामान्य किया।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं