द लोकतंत्र/ पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सख़्त जांच अभियान के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के पूर्व भाजपा विधायक धनंजय कनौजिया को तीन कैन बडवाइज़र बीयर के साथ बिहार सीमा पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि वे बिहार में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे थे, लेकिन चेकिंग के दौरान नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर बांध (बरियारपुर चेकपोस्ट) पर उनकी कार को रोका गया।
एसएसटी की तलाशी में मिले तीन कैन बीयर
एसएसटी (Static Surveillance Team) द्वारा की जा रही तलाशी में कार की डिक्की में रखे ट्रॉली बैग से डेढ़ लीटर बीयर की तीन कैन बरामद हुईं। कार में धनंजय कनौजिया के साथ बलिया जिले के पलिया राजपुर निवासी दिलीप सिंह भी मौजूद थे। दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
दंडाधिकारी विकास कुमार की मौजूदगी में जांच की जा रही थी। इसी दौरान गोपालगंज की ओर से आ रही काले रंग की कार को पुलिस और एसएसबी ने रोका। तलाशी में शराब मिलने पर नौतन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 519/25 दर्ज की और दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू की।
बिहार में किसी भी मात्रा में शराब रखना या लाना गंभीर अपराध
गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, ऐसे में किसी भी मात्रा में शराब रखना या लाना गंभीर अपराध माना जाता है। इस घटना ने चुनावी सरगर्मी के बीच राजनीतिक हलचल तेज़ कर दी है, क्योंकि गिरफ्तार व्यक्ति भाजपा के पूर्व विधायक रह चुके हैं और बिहार में प्रचार के लिए प्रवेश कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस गिरफ्तारी के बाद बिहार के सीमावर्ती इलाकों में चुनावी जांच और भी कड़ी कर दी गई है ताकि किसी भी बाहरी हस्तक्षेप या अवैध गतिविधि को रोका जा सके।

