द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 46 उम्मीदवारों के नाम हैं। वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ यूपी प्रदेश अजय राय को फिर से मौक़ा दिया गया है। हालाँकि यूपी में अभी कांग्रेस ने अपने पूरे पत्ते नहीं खोले हैं। चौथी सूची में यूपी में सिर्फ़ नौ नाम ही घोषित किए गए हैं।
प्रमुख सीटों की बात करें तो कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को राजगढ़ लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है। वहीं, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय वाराणसी से, इमरान मसूद सहारनपुर से, वीरेंद्र रावत हरिद्वार से और दानिश अली अमरोहा से चुनाव लड़ेंगे। सूची में मध्य प्रदेश की 12, तलिमनाडु की आठ, महाराष्ट्र की चार, राजस्थान की तीन, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड की दो-दो लोकसभा सीटों और यूपी से नौ उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, असम, छत्तीसगढ़, अंडमान-निकोबार और मिजोरम की एक-एक लोकसभा सीट के लिए भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है।
दरअसल, शनिवार को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी। जारी सूची में नौ उम्मीदवार यूपी के हैं। इसमें वाराणसी से पार्टी ने अजय राय को मौका दिया है। इस सीट पर उनका सीधा मुकाबला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगा। इसके अलावा झांसी से प्रदीप जैन को टिकट दिया गया है। वहीं, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, बाराबंकी से तनुज पुनिया, अमरोहा से दानिश अली, कानपुर से आलोक मिश्र, सहारनपुर से इमरान मसूद, फतेहपुर से रामनाथ शिकरवार और बांसगांव से सदन प्रसाद को टिकट दिया गया है।
यह भी पढ़ें : देवरिया का यह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है प्रकृति प्रेमी, पर्यावरण संरक्षण हेतु शुरू की अनोखी मुहीम
बता दें, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के खाते में 17 सीटें आयी हैं जिसमें नौ सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा आज हो गई। हालाँकि अभी भी कांग्रेस की दो सबसे महत्वपूर्ण सीटों अमेठी और रायबरेली को लेकर स्थिति साफ़ नहीं हो सकी है। संभावना जतायी जा रही है कि कांग्रेस की पाँचवी सूची में बाक़ी बचे सीटों पर भी प्रत्याशियों का ऐलान हो जाएगा।