National

आ गई कांग्रेस की चौथी सूची, पीएम मोदी के खिलाफ फिर लड़ेंगे अजय राय

Fourth list of Congress has arrived, Ajay Rai candidate again in front of Narendra Modi from Varanasi seat.

द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 46 उम्मीदवारों के नाम हैं। वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ यूपी प्रदेश अजय राय को फिर से मौक़ा दिया गया है। हालाँकि यूपी में अभी कांग्रेस ने अपने पूरे पत्ते नहीं खोले हैं। चौथी सूची में यूपी में सिर्फ़ नौ नाम ही घोषित किए गए हैं।

प्रमुख सीटों की बात करें तो कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को राजगढ़ लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है। वहीं, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय वाराणसी से, इमरान मसूद सहारनपुर से, वीरेंद्र रावत हरिद्वार से और दानिश अली अमरोहा से चुनाव लड़ेंगे। सूची में मध्य प्रदेश की 12, तलिमनाडु की आठ, महाराष्ट्र की चार, राजस्थान की तीन, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड की दो-दो लोकसभा सीटों और यूपी से नौ उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, असम, छत्तीसगढ़, अंडमान-निकोबार और मिजोरम की एक-एक लोकसभा सीट के लिए भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है।

दरअसल, शनिवार को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी। जारी सूची में नौ उम्मीदवार यूपी के हैं। इसमें वाराणसी से पार्टी ने अजय राय को मौका दिया है। इस सीट पर उनका सीधा मुकाबला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगा। इसके अलावा झांसी से प्रदीप जैन को टिकट दिया गया है। वहीं, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, बाराबंकी से तनुज पुनिया, अमरोहा से दानिश अली, कानपुर से आलोक मिश्र, सहारनपुर से इमरान मसूद, फतेहपुर से रामनाथ शिकरवार और बांसगांव से सदन प्रसाद को टिकट दिया गया है।

बता दें, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के खाते में 17 सीटें आयी हैं जिसमें नौ सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा आज हो गई। हालाँकि अभी भी कांग्रेस की दो सबसे महत्वपूर्ण सीटों अमेठी और रायबरेली को लेकर स्थिति साफ़ नहीं हो सकी है। संभावना जतायी जा रही है कि कांग्रेस की पाँचवी सूची में बाक़ी बचे सीटों पर भी प्रत्याशियों का ऐलान हो जाएगा।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं