Advertisement Carousel
Chhattisgarh News National

Asia Cup 2025: भारत की ऐतिहासिक जीत पर सीएम योगी, सीएम विष्णुदेव साय से लेकर अखिलेश यादव तक ने दी बधाई

From CM Yogi to Akhilesh Yadav, everyone congratulated India on its historic victory.

द लोकतंत्र/ लखनऊ : भारत ने Asia Cup 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर नौवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में तिलक वर्मा की नाबाद 69 रनों की पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने भारत को 5 विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है और राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनता तक हर कोई टीम इंडिया की इस कामयाबी पर गर्व महसूस कर रहा है।

सीएम योगी बोले – मैदान कोई भी हो, विजय भारत की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय क्रिकेट टीम की इस जीत पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा, मैदान कोई भी हो, विजय सदा भारत की ही होगी। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी का हार्दिक अभिनंदन! जय हिंद।

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1972377720249266405

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी एक्स पर टीम को इस जीत की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने लिखा, एशिया कप-2025 में भारत की शौर्यपूर्ण विजय फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से पराजित कर हमारी टीम ने न केवल क्रिकेट के मैदान में इतिहास रचा है, बल्कि हर भारतीय हृदय में राष्ट्रगौरव की ज्वाला प्रज्वलित की है।

यह जीत हमारे खिलाड़ियों की मेहनत, जज्बे और संकल्प का प्रतीक है। यह संदेश भी है कि जब भारत मैदान में उतरता है, तो केवल खेल ही नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का आत्मविश्वास भी साथ खड़ा होता है। टीम इंडिया के वीरों को हार्दिक बधाई और पूरे देशवासियों को गर्व के इस क्षण पर शुभकामनाएँ। भारत की विजय ही हमारी पहचान है। जय हिंद, जय भारत

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया गर्व

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी टीम इंडिया की जीत को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने एक्स पर लिखा, हम तब भी जीते थे, हम आज भी जीते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 एशिया कप का फाइनल मुक़ाबला जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ! हमें आप पर गर्व है। जय हिंद!

https://twitter.com/pushkardhami/status/1972375821286523050

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा – जय भारत, विजय भारत

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी बधाई देते हुए लिखा, जय भारत – विजय भारत! भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 में ऐतिहासिक जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। पाकिस्तान पर शानदार विजय प्राप्त कर आपने पूरे देश का गौरव बढ़ाया है। समस्त देशवासियों को आपकी इस अद्भुत उपलब्धि पर अपार गर्व है।

https://twitter.com/kpmaurya1/status/1972373917294854587

अखिलेश यादव ने भी दिया सियासी संदेश

सिर्फ सत्ता पक्ष ही नहीं, बल्कि विपक्ष के नेताओं ने भी टीम इंडिया को जीत की शुभकामनाएं दीं। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी एशिया कप में भारत की जीत पर लिखा, एकता जीत की बुनियाद होती है। एशिया कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम के सभी एकजुट खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, सपोर्टिंग स्टाफ़ व देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ!

लखनऊ सहित देश के कई शहरों में टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया गया। प्रशंसकों ने आतिशबाजी की, ढोल-नगाड़ों पर नाचे और भारत माता की जय के नारे लगाए। वाराणसी के रहने वाले एक प्रशंसक मुदित शुक्ला ने कहा, आज की जीत कई मायनों में ऐतिहासिक है। भारत इस पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा। हमने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंद दिया। यह हमारे लिए ऑपरेशन सिंदूर का बदला है। पाकिस्तान को मैदान पर हराना करोड़ों भारतीयों के लिए गर्व का पल है।

भारत की इस जीत ने न केवल क्रिकेट प्रेमियों को उत्साहित किया है बल्कि नेताओं से लेकर आम नागरिकों तक सभी को एक साथ जश्न मनाने का अवसर दिया है। यह जीत साबित करती है कि चाहे राजनीति हो या खेल, जब बात भारत की आती है तो हर भारतीय एक सुर में गर्व से कहता है – जय हिंद!

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं