National

Gyanvapi Mosque : वजूखाने के ASI सर्वे को लेकर आज ‘सुप्रीम’ सुनवाई

Gyanvapi Mosque: 'Supreme' hearing today regarding ASI survey of Gyanvapi Mosque

द लोकतंत्र : ज्ञानवापी मस्जिद ( Gyanvapi Mosque ) को लेकर चल रहे विवाद में आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई है। चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय जजों की बेंच मस्जिद के वजूखाने के वैज्ञानिक और तकनीकी सर्वे की मांग वाली अर्जी पर सुनवाई करेगा।

दरअसल, सर्वोच्च न्यायालय में हिंदू पक्ष की तरफ़ से वजूखाने के सर्वे की मांग वाली अर्जी दायर की गई है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जाएगी। वाराणसी जिला अदालत की तरफ से पहले ही ज्ञानवापी परिसर के तहखाने में पूजा-अर्चना की इजाजत दे दी गई है। हालाँकि मुस्लिम पक्ष ने इस पर आपत्ति जताई थी।

Gyanvapi Mosque में व्यासजी तहख़ाने में मिल चुकी है पूजा की अनुमति

बता दें, ज्ञानवापी केस में बीते बुधवार (31 जनवरी) को वाराणसी जिला कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया था। कोर्ट ने हिंदू पक्ष को व्यासजी के तहखाना में पूजा का अधिकार दिया था। वाराणसी के जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश ने यह फैसला सुनाया था। जस्टिस विश्वेश ने अपने रिटायरमेंट से कुछ घंटे पहले यह बड़ा फैसला सुनाया।

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने की ASI सर्वे कराने की माँग को लेकर हिंदू पक्ष ने याचिका डाली थी। हिंदू पक्ष ने कहा कि बिना शिवलिंग को क्षति पहुँचाये ASI वहाँ सर्वे करे। दरअसल, वहाँ शिवलिंग जैसा स्ट्रक्चर मिलने की वजह से वजूखाना सील कर दिया गया था। अपनी याचिका में हिंदू पक्ष ने कोर्ट में 19 मई 2023 के आदेश को रद्द करने का निर्देश देने की माँग की है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के मणिपुर न जाने को लेकर कांग्रेस ने पूछा – उनके लिए फ्लाइट क्या हम बुक करें

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच के सामने यह मामला आइटम 35 के तौर पर अंजुमन इंतजामिया मसजिद बनाम राखी सिंह और अन्य की अर्जी लगी है। हिंदू पक्ष ने कहा है कि इस क्षेत्र का मुसलमानों के लिए कोई धार्मिक महत्व नहीं है क्योंकि उनके अनुसार वहां एक कथित फव्वारा है। आधुनिक निर्माण जानबूझकर शिवलिंग से जुड़ी मूल विशेषताओं जैसे पीठ, पीठिका आदि को छिपाने के लिए किया गया है। हिंदू पक्ष ने कहा है कि शिवलिंग के क्षेत्र को कृत्रिम दीवारें खड़ी करके घेर दिया गया है।

हिन्दू पक्ष की याचिका में ज्ञानवापी मे सील एरिया को भी खोले जाने की मांग की गई है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट से सील क्षेत्र में सर्वे पर रोक लगाने के आदेश को वापस लेने की गुहार लगाई गई है। अर्जी में विवादित स्थल को कृत्रिम दीवारों से सील किए गए वाराणसी मस्जिद के 10 तहखानों को खोलने और उनमें ASI के जरिए वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने की इजाजत देने की मांग भी की गई है।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं