द लोकतंत्र: देश भर में मानसून पूरी रफ्तार पर है और इसका असर अब आम जनजीवन पर साफ़ दिखने लगा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार, 28 जुलाई 2025 के लिए देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में अगले 24 से 48 घंटे बेहद संवेदनशील माने जा रहे हैं।
दिल्ली में गरज के साथ होगी बारिश
राजधानी दिल्ली में मौसम सोमवार को करवट लेगा। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों जैसे लक्ष्मी नगर, रोहिणी, पीतमपुरा, मुंडका, पंजाबी बाग आदि में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है, जिससे सतर्क रहने की अपील की गई है।
उत्तर प्रदेश और बिहार में चेतावनी जारी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, कन्नौज, झांसी, हमीरपुर, कानपुर देहात में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट है। बिहार में पटना, सीतामढ़ी, दरभंगा, सिवान, बेगूसराय, मधेपुरा, समस्तीपुर और नालंदा सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश और बिजली गिरने की आशंका है।
राजस्थान और मध्य प्रदेश भी अलर्ट पर
राजस्थान के जयपुर, अजमेर, जोधपुर, सीकर, झुंझनू, बीकानेर, सिरोही, और राजसमंद सहित 12 से अधिक जिलों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं मध्य प्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, गुना और निवाड़ी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन का खतरा
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। हिमाचल के शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, सिरमौर और किन्नौर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। उत्तराखंड में नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर में ऑरेंज और देहरादून, पौड़ी, टिहरी जैसे जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
गुजरात और महाराष्ट्र में भी बारिश से परेशानी
गुजरात के अहमदाबाद और वडोदरा जैसे शहरों में भारी बारिश हो सकती है। महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और पुणे में सोमवार और मंगलवार को तेज बारिश की संभावना है, जिससे यातायात पर असर पड़ सकता है।
सावधानी ज़रूरी
IMD ने सभी संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने, बिजली गिरने के समय सुरक्षित स्थानों में रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।