द लोकतंत्र/ लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 7 अक्टूबर 2025 को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में अवकाश घोषित किया है। इस दौरान राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
राज्य सरकार की ओर से जारी नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि महर्षि वाल्मीकि जयंती 2025 के अवसर पर 7 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य सरकारी विभागों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
क्या बैंकों पर भी रहेगा असर?
हालांकि, आदेश में यह भी उल्लेख है कि यह अवकाश Negotiable Instruments Act 1881 के तहत लागू नहीं होगा। इसका अर्थ है कि भले ही यह सार्वजनिक अवकाश है, लेकिन इस दिन बैंक और वित्तीय संस्थान खुले रहेंगे।
वाल्मीकि समाज की मांग पर लिया गया निर्णय
यह निर्णय दरअसल भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज की मांग के बाद लिया गया। समाज के पदाधिकारियों ने सरकार से ज्ञापन देकर 7 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की अपील की थी। उनका कहना था कि पहले इस दिन छुट्टी रहती थी लेकिन बाद में इसे समाप्त कर दिया गया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 सितंबर को श्रावस्ती दौरे के दौरान जनसभा में इसकी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था,
7 अक्टूबर को भगवान महर्षि वाल्मीकि की पावन जयंती है, उस दिन पूरे प्रदेश में छुट्टी का दिवस रहेगा।