Advertisement Carousel
National

यूपी में 7 अक्टूबर को अवकाश, वाल्मीकि जयंती पर बंद रहेंगे स्कूल-दफ़्तर

Holiday on October 7 in UP, schools and offices to remain closed on Valmiki Jayanti

द लोकतंत्र/ लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 7 अक्टूबर 2025 को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में अवकाश घोषित किया है। इस दौरान राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

राज्य सरकार की ओर से जारी नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि महर्षि वाल्मीकि जयंती 2025 के अवसर पर 7 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य सरकारी विभागों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

क्या बैंकों पर भी रहेगा असर?

हालांकि, आदेश में यह भी उल्लेख है कि यह अवकाश Negotiable Instruments Act 1881 के तहत लागू नहीं होगा। इसका अर्थ है कि भले ही यह सार्वजनिक अवकाश है, लेकिन इस दिन बैंक और वित्तीय संस्थान खुले रहेंगे।

वाल्मीकि समाज की मांग पर लिया गया निर्णय

यह निर्णय दरअसल भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज की मांग के बाद लिया गया। समाज के पदाधिकारियों ने सरकार से ज्ञापन देकर 7 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की अपील की थी। उनका कहना था कि पहले इस दिन छुट्टी रहती थी लेकिन बाद में इसे समाप्त कर दिया गया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 सितंबर को श्रावस्ती दौरे के दौरान जनसभा में इसकी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था,
7 अक्टूबर को भगवान महर्षि वाल्मीकि की पावन जयंती है, उस दिन पूरे प्रदेश में छुट्टी का दिवस रहेगा।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं