Advertisement Carousel
National

लाल किला विस्फोट के बाद गृह मंत्री अमित शाह की उच्च स्तरीय बैठक, सुरक्षा व्यवस्था पर बढ़ी सख्ती

Home Minister Amit Shah holds high-level meeting after Red Fort blast, tightens security arrangements

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार विस्फोट के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। गुरुवार सुबह गृह मंत्री अमित शाह ने अपने निजी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें खुफिया एजेंसियों और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आतंकी हमले की जांच की प्रगति की समीक्षा करना और देशभर में सुरक्षा की स्थिति को परखना था।

अमित शाह ने दिए कड़े निर्देश, बढ़ेगी चौकसी

बैठक में NIA के डीजी, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के डायरेक्टर, गृह सचिव और दिल्ली पुलिस कमिश्नर मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों ने शाह को वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था और जांच की दिशा की विस्तृत जानकारी दी। अमित शाह ने सभी एजेंसियों को कड़े सुरक्षा उपाय अपनाने और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत ट्रैक किया जाए और जमीनी स्तर पर सुरक्षा खामियों को दूर किया जाए।

गुजरात दौरा रद्द, दिल्ली में रहेंगे शाह

लाल किला विस्फोट की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार का अपना गुजरात दौरा रद्द कर दिया है। भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि शाह को अहमदाबाद फूड फेस्टिवल और अहमदाबाद इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल 2025 का उद्घाटन करना था, लेकिन अब वे इन आयोजनों में शामिल नहीं होंगे। माना जा रहा है कि दिल्ली में बढ़ती सुरक्षा चुनौती को देखते हुए उन्होंने राजधानी में ही मौजूद रहने का निर्णय लिया है।

भाजपा नेता और गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के प्रवक्ता बिमल जोशी ने बताया कि शाह को मेहसाणा की दूधसागर डेयरी में भी उद्घाटन कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित किया गया था। हालांकि अब यह संभावना जताई जा रही है कि गृह मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं।

लाल किला धमाके के बाद सुरक्षा में बढ़ी सख्ती

गौरतलब है कि सोमवार शाम लाल किला के पास एक कार में हुए विस्फोट ने पूरे देश को हिला दिया था। इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे। घटना के तुरंत बाद अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया और सुरक्षा एजेंसियों को जांच तेज करने के निर्देश दिए। मंगलवार को भी शाह ने दो बार सुरक्षा समीक्षा बैठकें की थीं, जिसमें दिल्ली समेत देश के अन्य प्रमुख शहरों में सुरक्षा के हालात की समीक्षा की गई थी।

फिलहाल NIA और दिल्ली पुलिस की विशेष टीमें मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस विस्फोट के पीछे आतंकी साजिश थी या कोई स्थानीय नेटवर्क। केंद्र सरकार ने साफ संकेत दिए हैं कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं