द लोकतंत्र : दिल्ली के राजेंद्र नगर में राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत के मामले में सोमवार 29 जुलाई को गृह मंत्रालय ने एक समिति का गठन किया है। ये समिति 30 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करके इस बात की जानकारी दी।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली के पुराने राजिंदर नगर में एक कोचिंग सेंटर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है। समिति कारणों की जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी, उपाय सुझाएगी और नीतिगत बदलावों की सिफारिश करेगी। इस समिति में अतिरिक्त सचिव, प्रमुख सचिव (गृह), दिल्ली सरकार, विशेष सीपी, दिल्ली पुलिस, अग्निशमन सलाहकार और संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय संयोजक होंगे। ये समिति 30 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
कोचिंग संचालकों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
कोचिंग हादसे में हुए तीन छात्रों की मौत के मामले में सोमवार को गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कोचिंग सेंटर के चार सह-मालिकों तजिंदर सिंह, परविंदर सिंह, हरविंदर सिंह और सरबजीत सिंह और कार चालक मनुज कथूरिया को अदालत में पेश किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार ने उन्हें 12 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई होगी।
हादसे के बाद जागी एमसीडी ने किया 20 संस्थानों को सील
हादसे के बाद होश में आई दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने पुनः कार्यवाई करते हुए ओल्ड राजेंद्र नगर में छह और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट को सील कर दिया। इसके पहले 13 कोचिंग संस्थानों को सील किया गया था जिससे सील किये गये कुल बेसमेंट की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।
यह भी पढ़ें : महाभारत में 6 लोगों ने अभिमन्यु को मारा, आज 6 लोग देश की जनता को मारना चाहते हैं – राहुल गांधी
जिन कोचिंग सेंटर्स पर कार्रवाई हुई उनमें आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस आईएएस, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर्स अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल डेली आईएएस, करियर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, दृष्टि आईएएस इंस्टिट्यूट, विजय राम आईएएस इंस्टिट्यूट, विजय राम एंड रवि इंस्टिट्यूट, विजय राम एंड आईएएस हब और श्री राम आईएएस इंस्टिट्यूट शामिल हैं।