द लोकतंत्र : झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के करीब 5 डब्बे पटरी से उतर गई है। इस हादसे में अभी तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ झारखंड के चक्रधरपुर में मंगलवार 30 जुलाई को अल सुबह हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस चक्रधरपुर के पास पटरी से उतर गई।
यह ट्रेन हादसा राजखरस्वान वेस्ट आउटर और बाराबंबू स्टेशन के बीच सुबह 4.00 बजे के करीब हुआ। रेलवे की मेडिकल टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस की लगभग 5 बोगियां पटरी से उतर गईं और इसके बाद वहां खड़ी मालगाड़ी से टकराईं।
जानकारी के मुताबिक, राजखरसवां पश्चिम आउटर और बाराबंबू के बीच एक मालगाड़ी पहले डिरेल हुई थी, जिसके वैगन ट्रैक पर ही थे। वहीं हावड़ा-मुंबई मेल दूसरी ट्रैक से आ रही थी और उन वैगन्स से टकराकर इसके डिब्बे भी पटरी से उतर गए।
इस हादसे के बाद रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर किए गए हैं। लोग टाटानगर में 06572290324, चक्रधरपुर में 06587 238072, राउरकेला में 06612501072, 06612500244 और हावड़ा 9433357920, 03326382217 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।
देश में बढ़ रहे ट्रेन हादसे
देश में ट्रेन हादसों की घटनाओं में इजाफ़ा हुआ है। कल, नई दिल्ली से दरभंगा जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पूसा और कर्पूरीग्राम स्टेशन के बीच दो भाग में बंट गई। ट्रेन का इंजन दो बोगी को लेकर आगे बढ़ गई थी बाक़ी डिब्बे पीछे रह गये। इस दौरान यात्रियों को तेज झटके लगे। अच्छी बात यह रही कि डिब्बे पटरी से डिरेल नहीं हुए नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे के बाद रेलवे की KAVACH को लेकर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं। आख़िर ट्रेन हादसों में अचानक इजाफ़ा क्यों गया है।
यह भी पढ़ें : ‘लव जिहाद’ पर योगी सरकार लायी संशोधन विधेयक, अब होगी ज़िंदगी भर की जेल
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पहले पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई थी। हादसे में 9 लोगों की मौत हुई थी और 50 से अधिक घायल हो गए थे। बीते वर्ष जून में ओडिशा के बालासोर में भी भीषण हादसे में तीन ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई थी।