National

पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक में सरकार ने मानी सुरक्षा में चूक, विपक्ष ने दिया एकजुटता का भरोसा

In the all-party meeting on Pahalgam attack, the government admitted security lapse, the opposition assured unity

द लोकतंत्र : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार ने साफ तौर पर माना कि सुरक्षा में चूक हुई है। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की, जिसमें सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और इस भीषण आतंकी हमले की एक स्वर में निंदा की।

बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, जहां यह घटना हुई, वह मुख्य मार्ग पर नहीं था। सभी दलों को जानकारी दी गई कि तमाम प्रबंधों के बावजूद एक चूक हुई है, जिससे हम सब आहत हैं।

सरकार ने स्वीकार की ज़िम्मेदारी, सुधार की रणनीति तैयार

रिजिजू ने कहा कि घटना की पृष्ठभूमि, सुरक्षा प्रोटोकॉल और चूक की जगह को लेकर अधिकारियों ने विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार अब ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए व्यापक सुरक्षा समीक्षा और प्रबंधन सुधार पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, सभी दलों ने यह भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के इस मामले में वे पूरी तरह से सरकार के साथ हैं।

बैठक में शामिल सभी दलों ने अपने-अपने विचार रखे, लेकिन अंत में यह सहमति बनी कि देश को इस समय एकजुट और मजबूती से खड़ा होना चाहिए। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने भी सरकार के प्रयासों को समर्थन देने की बात कही। बैठक की शुरुआत हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देकर की गई। सरकार की ओर से गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्यसभा में सदन के नेता जे.पी. नड्डा भी बैठक में मौजूद रहे।

यह बैठक ऐसे समय हुई जब भारत ने हमले के पीछे पाकिस्तान की भूमिका पर कड़ा रुख अपनाया है। पाकिस्तान ने जवाब में एयरस्पेस बंद करने और व्यापारिक संबंध तोड़ने जैसे कदम उठाए हैं। ऐसे में यह सर्वदलीय एकजुटता, आतंकवाद के खिलाफ भारत की साझा इच्छाशक्ति को दर्शाती है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds