द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी सात संसदीय सीटों सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर आज मतदान है। चुनाव आयोग के आँकड़ो के अनुसार इस चरण में 889 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 11 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता करेंगे। छठे फेज में 889 कैंडिडेट्स में 797 पुरुष और 92 महिला उम्मीदवार हैं। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर 20 उम्मीदवार मैदान में हैं।
छठे चरण में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
छठे चरण के चुनाव में प्रमुख उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। जिसमें संबलपुर (ओडिशा) से धर्मेंद्र प्रधान (भाजपा), उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी (भाजपा) और कन्हैया कुमार (कांग्रेस), नयी दिल्ली से बांसुरी स्वराज, सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) से मेनका गांधी (भाजपा), आज़मगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ, अनंतनाग-राजौरी (जम्मू और कश्मीर) से महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), करनाल से मनोहर लाल खट्टर और कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल शामिल हैं।
बता दें, शनिवार को जिन 58 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा उनमें उत्तर प्रदेश की 14 सीटें, हरियाणा की सभी 10, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 8, दिल्ली की 7 संसदीय सीटों, ओडिशा की 6, झारखंड की 4 और जम्मू और कश्मीर एक सीट शामिल है। छठे फेज में बीजेपी ने कुल 51 उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि कांग्रेस ने 25, समाजवादी पार्टी ने 12, टीएमसी ने 9, बीजू जनता दल ने 6, आम आदमी पार्टी ने 5 और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने 4 उम्मीदवार उतारे हैं।
छठे चरण में 183 उम्मीदवार दागी
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने छठे चरण में चुनाव लड़ रहे सभी 889 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों पर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, 889 उम्मीदवारों में से 183 उम्मीदवार दागी हैं। इन पर अलग-अलग मामले चल रहे हैं। वहीं, 343 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने खुद को करोड़पति बताया है। लोकसभा चुनाव के छठे फेज में 889 उम्मीदवारों में से 39% यानी 343 करोड़पति हैं। इन कैंडिडेट्स के पास औसत संपत्ति 6.21 करोड़ रुपये है। कांग्रेस से BJP में आए नवीन जिंदल सबसे अमीर कैंडिडेट हैं। उनके पास 1241 करोड़ की संपत्ति है।
यह भी पढ़ें : त्रियुगी नारायण मंदिर में शादी करना कपल्स का सपना, जानें क्या है मंदिर की विशेषतायें
एडीआर ने लोकसभा चुनाव लड़ रहे 8,360 उम्मीदवारों में से 8,337 की शैक्षणिक योग्यता का भी विश्लेषण किया है। रिपोर्ट के मुताबिक़ इनमें करीब 121 उम्मीदवारों ने खुद को अनपढ़ घोषित किया है। 359 ने कहा है कि उन्होंने 5वीं कक्षा तक पढ़ाई की है, जबकि 647 उम्मीदवारों ने अपनी शिक्षा का स्तर 8वीं कक्षा तक बताया है।