Advertisement Carousel
National

Income Tax Return Filing Deadline: टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खबर, बस 2 दिन शेष, 6 करोड़ से ज्यादा ने भरा ITR

the loktantra

द लोकतंत्र: आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स को एक बार फिर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को लेकर सतर्क किया है। विभाग के अनुसार, इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने के लिए अब सिर्फ दो दिन का समय बचा है। अभी तक 6 करोड़ से अधिक लोग अपने ITR भर चुके हैं, लेकिन लाखों ऐसे करदाता हैं, जिन्होंने अब तक रिटर्न दाखिल नहीं किया है।

विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि रिटर्न फाइल करने में करदाताओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। साथ ही यह भी बताया कि फाइलिंग से जुड़ी किसी समस्या के समाधान के लिए हेल्पडेस्क 24×7 उपलब्ध है। कॉल, लाइव चैट, वेबएक्स सेशन और सोशल मीडिया के माध्यम से सहायता दी जा रही है।

अंतिम समय पर फाइल करने से बचें

विभाग ने करदाताओं से अपील की है कि वे अंतिम समय का इंतजार न करें। आखिरी समय की जल्दबाजी में त्रुटियां होने की संभावना रहती है। टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा, “जिन्होंने पहले ही समय पर ITR फाइल किया है, उन्हें धन्यवाद। बाकी लोग बिना देर किए तुरंत अपना रिटर्न दाखिल करें।”

इस साल बढ़ी थी समयसीमा

आयकर विभाग ने इस वर्ष टैक्सपेयर्स को राहत देते हुए ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी थी। विभाग के अनुसार, आईटीआर फॉर्म में किए गए बदलावों के कारण समयसीमा बढ़ाने का निर्णय लिया गया था।

पिछले कुछ वर्षों में आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले करदाताओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। वर्ष 2023-24 में 6.77 करोड़ ITR दाखिल किए गए थे, जबकि 2024 में 31 जुलाई तक रिकॉर्ड 7.28 करोड़ रिटर्न भरे गए थे।

न बढ़ेगी समयसीमा

फिलहाल विभाग ने स्पष्ट किया है कि समयसीमा को आगे बढ़ाने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसे में जिन करदाताओं ने अभी तक ITR फाइल नहीं किया है, उन्हें 15 सितंबर से पहले इसे पूरा कर लेना चाहिए।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं