द लोकतंत्र: स्वतंत्रता दिवस 2025 (Independence Day 2025) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लाल किले की प्राचीर से अपने अब तक के सबसे लंबे भाषण के जरिए कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने देश को 103 मिनट तक संबोधित किया, जो उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल का सबसे लंबा भाषण है। इससे पहले 2024 में उन्होंने 98 मिनट और 2023 में 90 मिनट का संबोधन दिया था। 2017 में उनका सबसे छोटा भाषण 56 मिनट का था।
GST सुधार का ऐलान
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) में बड़े बदलावों का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि इस दिवाली देशवासियों को “डबल दिवाली” का तोहफा मिलेगा। आम घरेलू वस्तुओं पर जीएसटी में भारी कटौती की जाएगी, जिससे आम नागरिकों पर टैक्स का बोझ कम होगा। पीएम ने कहा कि सरकार एक नई पीढ़ी का जीएसटी सुधार तैयार कर रही है, जो समय की मांग है और इसका मकसद आम लोगों को राहत देना है।
युवाओं के लिए रोजगार योजना
पीएम मोदी ने युवाओं के लिए “प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना” की शुरुआत की घोषणा की। इस योजना के तहत 1 लाख करोड़ रुपए का पैकेज दिया जाएगा। निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की ओर से ₹15,000 की आर्थिक सहायता मिलेगी। यह योजना युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने और आर्थिक मजबूती देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर बयान
प्रधानमंत्री ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकियों ने निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या की थी, जिसमें धर्म पूछकर लोगों को मारा गया। उन्होंने बताया कि “ऑपरेशन सिंदूर” उसी आक्रोश का नतीजा था। भारतीय सेना ने दुश्मन के इलाके में सैकड़ों किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।
पाकिस्तान को चेतावनी
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि भारत किसी भी परमाणु धमकी से डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की नींद अभी भी उड़ी हुई है और भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाने को तैयार है।
स्वतंत्रता दिवस 2025 का यह संबोधन न केवल समय की दृष्टि से रिकॉर्ड रहा, बल्कि इसमें अर्थव्यवस्था, रोजगार और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश भी शामिल थे। पीएम मोदी के इन ऐलानों से आने वाले महीनों में देश की आर्थिक और रणनीतिक दिशा पर असर पड़ सकता है।