Advertisement Carousel
National

मुंबई हमले के बाद भारत तैयार था, लेकिन कांग्रेस ने अमेरिका के दबाव में घुटने टेक दिए – पीएम मोदी

India was prepared after the Mumbai attacks, but Congress succumbed to US pressure: PM Modi

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (8 अक्टूबर 2025) को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) के पहले चरण के उद्घाटन के बाद आयोजित सभा में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार था, लेकिन उस समय की यूपीए सरकार ने अमेरिका के दबाव में देश की सेनाओं को कार्रवाई से रोक दिया। प्रधानमंत्री ने इस बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम पर भी निशाना साधा।

कांग्रेस सरकार ने विदेशी दबाव में घुटने टेक दिए

उन्होंने कहा, हाल ही में कांग्रेस के एक बड़े नेता, जो उस वक्त गृहमंत्री थे, ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि मुंबई हमले के बाद हमारी सेनाएं पाकिस्तान पर हमला करने को तैयार थीं। पूरा देश चाहता था कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाए, लेकिन कांग्रेस सरकार ने विदेशी दबाव में घुटने टेक दिए। कांग्रेस को देश को बताना चाहिए कि वह कौन था जिसने हमारी सेनाओं को रोकने का आदेश दिया और देश की भावना से खिलवाड़ किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई भारत की आर्थिक राजधानी है और 26/11 का हमला देश के दिल पर वार था। उन्होंने कहा, उस समय की सरकार ने कमजोरी दिखाई और आतंकियों के सामने झुक गई। जबकि आज का भारत आतंक के खिलाफ समझौता नहीं करता। अब का भारत ‘घर में घुसकर मारता है’ जैसा कि हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पूरी दुनिया को दिखाया।

पी. चिदंबरम के हालिया इंटरव्यू को लेकर पीएम ने साधा कांग्रेस पर निशाना

पीएम मोदी का यह बयान कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के हालिया इंटरव्यू के संदर्भ में आया है। एबीपी न्यूज की पॉलिटिकल एडिटर मेघा प्रसाद को दिए इंटरव्यू में चिदंबरम ने स्वीकार किया था कि मुंबई हमले के बाद भारत जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार था, लेकिन अमेरिका के दबाव के कारण उस समय यह हमला नहीं किया गया। उन्होंने कहा था कि तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस भारत आई थीं और उन्होंने प्रधानमंत्री व मुझसे मुलाकात कर किसी भी सैन्य प्रतिक्रिया से बचने का अनुरोध किया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की यही सोच देश की सुरक्षा के साथ समझौता करने वाली है। उन्होंने कहा, जब देश पर हमला हुआ, तब जवाब देने का साहस नहीं दिखाया गया। आज भारत की नीति साफ है शांति की पहल के साथ-साथ सुरक्षा पर समझौता नहीं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं