Advertisement Carousel
Local News National

Weather Update India: चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के बाद अब Delhi-NCR में बढ़ेगी कड़ाके की ठंड, UP-Bihar में साफ रहेगा मौसम

the loktntra

द लोकतंत्र : बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के कारण आंध्र प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला था। नवंबर माह की शुरुआत में उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला चला, लेकिन अब धीरे-धीरे मौसम सामान्य होता दिख रहा है। हालांकि, इस बदलाव का सीधा असर तापमान पर दिख रहा है।

राजधानी दिल्ली में जहां कड़ाके की ठंड बढ़ने लगी है, वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में सुबह-शाम के वक्त हल्की धुंध और कोहरा होने लगा है। दूसरी ओर, पहाड़ों में शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है।

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी ठंड और प्रदूषण का हाल

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज सोमवार (3 नवंबर) की रात से ठंड बढ़ने की संभावना है, क्योंकि आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। मंगलवार, 4 नवंबर को दिल्ली समेत एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश होने की भी संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर में इस समय 24 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलनी शुरू हो चुकी हैं। हालांकि, इतनी तेज हवाएं चलने के बावजूद दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण में कोई बहुत बड़ा बदलाव होता नजर नहीं आ रहा है, जो चिंता का विषय बना हुआ है।

उत्तर प्रदेश में कोहरे और साफ मौसम का अनुमान

उत्तर प्रदेश में ‘मोंथा’ चक्रवात के बाद अब बारिश और हवा का सिलसिला थम गया है। हालांकि, देर रात और सुबह के समय अब कोहरा होने लगा है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि चक्रवात के बाद प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। प्रदेश में 8 नवंबर तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है।

लखनऊ जैसे शहरों में बारिश के बाद बदले मौसम के चलते स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में आज मौसम शुष्क रहेगा और इस दौरान कहीं-कहीं पर मध्यम कोहरा छा सकता है। 5 और 6 नवंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार जताए गए हैं। पिछले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 6 से 8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे तापमान अब सामान्य के करीब पहुंच गया है।

बिहार में नया मौसमी सिस्टम

यूपी से सटे बिहार की बात करें तो 3 और 4 नवंबर को पूरे राज्य में आसमान साफ होने की संभावना है। लेकिन 5 से 7 नवंबर के बीच बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बनने की संभावना है। हालांकि, यह सिस्टम कमजोर रहेगा, लेकिन इसके कारण फिर से हल्की और छिटपुट बारिश बिहार के कुछ इलाकों में देखने को मिल सकती है।

पहाड़ों में शीत लहर और बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में अब मौसम पूरी तरह से बदलने लगा है। मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से जहां ठंड बढ़ेगी, वहीं पहाड़ों में शीत लहर ठिठुरन वाली ठंड लाएगी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 4 और 5 नवंबर को बर्फबारी होने के आसार हैं। आज मैदानी क्षेत्रों में हल्का कोहरा छा सकता है, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में शीत लहर चलने की संभावना है। हालांकि, प्रदेश भर में आज मौसम शुष्क रहेगा।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं