Advertisement Carousel
National Sports

IPL 2026 ऑक्शन: कैमरून ग्रीन पर 25.20 करोड़ की बोली, IPL नीलामी में 215 करोड़ में बिके 77 प्लेयर्स

IPL 2026 Auction: Cameron Green receives a bid of ₹25.20 crore, 77 players sold for a total of ₹215 crore in the IPL auction.

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली डेस्क : IPL 2026 की नीलामी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि इंडियन प्रीमियर लीग सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि रणनीति, साहस और करोड़ों रुपयों की शतरंज है। 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित इस हाई-प्रोफाइल ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली। कुल 77 स्लॉट खाली थे और सभी 77 खिलाड़ी बिके, जिन पर टीमों ने मिलकर 215.45 करोड़ रुपये खर्च किए। ऑक्शन हॉल में हर पैडल उठने के साथ रोमांच बढ़ता गया और कई ऐसे पल आए, जिन्होंने आने वाले सीजन की कहानी अभी से लिखनी शुरू कर दी।

कैमरून ग्रीन पर KKR ने खर्चे 25.20 करोड़ रुपये

इस नीलामी के सबसे बड़े सितारे बने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन पर 25.20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बोली लगाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया। इसके साथ ही ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ियों में शुमार हो गए। केकेआर ने साफ संकेत दे दिया कि वह IPL 2026 में ऑलराउंड ताकत और मैच-विनर खिलाड़ियों के दम पर खिताब की दौड़ में आगे रहना चाहता है।

ऑक्शन की सबसे दिलचस्प कहानी रही अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का उभार। चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा पर 14.20-14.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर सबको चौंका दिया। आमतौर पर अनुभव को तरजीह देने वाली सीएसके ने इस बार भविष्य में निवेश का बड़ा दांव खेला। यह साफ है कि फ्रेंचाइजियां अब घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करने वाले युवाओं को सिर्फ बैकअप नहीं, बल्कि मैच विनर के रूप में देख रही हैं।

ऑलराउंडर्स और डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट की डिमांड सबसे ज्यादा

नीलामी के शुरुआती राउंड में कुछ बड़े नामों का अनसोल्ड रहना भी सुर्खियों में रहा। लियाम लिविंगस्टोन, सरफराज खान और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी पहले दौर में खरीदार नहीं पा सके, लेकिन बाद के राउंड्स में तस्वीर बदली और इन खिलाड़ियों को भी टीमों ने अपने स्क्वॉड में शामिल किया। हालांकि, कुछ नामी सितारे ऐसे भी रहे, जिन पर अंत तक कोई बोली नहीं लगी।

IPL 2026 ऑक्शन ने यह भी साफ कर दिया कि इस बार ऑलराउंडर्स और डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट की डिमांड सबसे ज्यादा रही। तेज गेंदबाजों और फिनिशरों पर जमकर पैसा बहाया गया, जिससे यह संकेत मिलता है कि टीमें हाई-स्कोरिंग मुकाबलों के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

देखिए 77 खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट :

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

खिलाड़ीकीमत
कैमरून ग्रीन₹25.20 करोड़
मथीशा पाथिराना₹18 करोड़
मुस्तफिजुर रहमान₹9.20 करोड़
फिन एलन₹2 करोड़
तेजस्वी दहिया₹3 करोड़
राहुल त्रिपाठी₹75 लाख
रचिन रवींद्र₹2 करोड़
टिम साइफर्ट₹1.50 करोड़
आकाशदीप₹1 करोड़
कार्तिक त्यागी₹30 लाख
प्रशांत सोलंकी₹30 लाख
सार्थक रंजन₹30 लाख
दक्ष कामरा₹30 लाख

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

खिलाड़ीकीमत
प्रशांत वीर₹14.20 करोड़
कार्तिक शर्मा₹14.20 करोड़
राहुल चाहर₹5.20 करोड़
अकील हुसैन₹2 करोड़
मैथ्यू शॉर्ट₹1.50 करोड़
सरफराज खान₹75 लाख
मैट हेनरी₹2 करोड़
जैकारी फॉक्स₹75 लाख
अमन खान₹40 लाख

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

खिलाड़ीकीमत
लियाम लिविंगस्टोन₹13 करोड़
जैक एडवर्ड्स₹3 करोड़
सलील अरोड़ा₹1.50 करोड़
शिवम मावी₹75 लाख
अमित कुमार₹30 लाख
साकिब हुसैन₹30 लाख
प्रफुल होंगे₹30 लाख
क्रेन्स फुलटेरा₹30 लाख
शिवांग कुमार₹30 लाख

मुंबई इंडियंस (MI)

खिलाड़ीकीमत
क्विंटन डिकॉक₹1 करोड़
मोहम्मद सलाहुद्दीन इजहार₹30 लाख
अथर्व अंकोलेकर₹30 लाख
मयंक रावत₹30 लाख
दानिश मालेवर₹30 लाख

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

खिलाड़ीकीमत
आकिब नबी डार₹8.40 करोड़
डेविड मिलर₹2 करोड़
पथुम निसांका₹4 करोड़
बेन डकेट₹2 करोड़
पृथ्वी शॉ₹75 लाख
लुंगी एनगिडी₹2 करोड़
काइल जैमीसन₹2 करोड़
साहिल फराख₹30 लाख

राजस्थान रॉयल्स (RR)

खिलाड़ीकीमत
रवि बिश्नोई₹7.20 करोड़
एडम मिल्ने₹2.40 करोड़
रवि सिंह₹95 लाख
सुशांत मिश्रा₹90 लाख
कुलदीप सेन₹75 लाख
यश राज पुंजा₹30 लाख
विग्नेश पुथुर₹30 लाख
अमन राव₹30 लाख
बृजेश शर्मा₹30 लाख

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

खिलाड़ीकीमत
जोश इंग्लिश₹8.60 करोड़
मुकुल चौधरी₹2.60 करोड़
अक्षत रघुवंशी₹2.20 करोड़
वानिंदु हसरंगा₹2 करोड़
एनरिक नॉर्टजे₹2 करोड़
नमन तिवारी₹1 करोड़

गुजरात टाइटंस (GT)

खिलाड़ीकीमत
जेसन होल्डर₹7 करोड़
टॉम बैन्टन₹2 करोड़
अशोक शर्मा₹90 लाख
ल्यूक वुड₹75 लाख
पृथ्वी राज₹30 लाख

पंजाब किंग्स (PBKS)

खिलाड़ीकीमत
बेन ड्वारशुइस₹4.40 करोड़
कूपर कॉनोली₹3 करोड़
प्रवीन दुबे₹30 लाख
विशाल निषाद₹30 लाख

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

खिलाड़ीकीमत
वेंकटेश अय्यर₹7 करोड़
मंगेश यादव₹5.20 करोड़
जैकब डफी₹2 करोड़
जॉर्डन कॉक्स₹75 लाख
सात्विक देशवाल₹30 लाख
विकी ओसवाल₹30 लाख
विहान मल्होत्रा₹30 लाख
कनिष्क चौहान₹30 लाख
Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं