Advertisement Carousel
National Sports

IPL 2026 Auction: पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को KKR ने 30 लाख में खरीदा, सांसद पिता ने जताई खुशी

IPL 2026 Auction: KKR buys Pappu Yadav's son Sarthak Ranjan for Rs 30 lakh; the MP father expresses his happiness.

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : आईपीएल 2026 के मेगा ऑक्शन में बिहार के लिए गर्व का पल देखने को मिला है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 30 लाख रुपये में खरीदा है। यह न सिर्फ एक युवा क्रिकेटर के लिए बड़ी उपलब्धि है, बल्कि एक पिता के रूप में पप्पू यादव के लिए भी भावुक और गर्व का क्षण है। ऑक्शन के बाद पप्पू यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे की सफलता पर खुलकर खुशी जताई है।

पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर किया ख़ुशी का इज़हार

मंगलवार (16 दिसंबर, 2025) की शाम पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, बधाई बेटू, जमकर खेलो, अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान बनाओ, अपनी चाहत पूरी करो! अब सार्थक के नाम से बनेगी हमारी पहचान! इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। समर्थकों, क्रिकेट प्रेमियों और राजनीतिक गलियारों से भी पप्पू यादव और उनके बेटे को शुभकामनाएं मिलने लगीं।

सार्थक रंजन की आईपीएल एंट्री को बिहार के उभरते क्रिकेट टैलेंट के रूप में देखा जा रहा है। लंबे समय से यह आरोप लगता रहा है कि बिहार के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच पर पर्याप्त मौके नहीं मिलते, लेकिन सार्थक की यह उपलब्धि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन सकती है। खास बात यह है कि सार्थक ने अपनी पहचान किसी सिफारिश से नहीं, बल्कि मैदान पर दमदार प्रदर्शन के जरिए बनाई है।

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में सार्थक के प्रदर्शन ने खींचा था ध्यान

दरअसल, सार्थक रंजन ने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में शानदार खेल दिखाकर सबका ध्यान खींचा था। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने मात्र 58 गेंदों में तूफानी शतक जड़ा था, जिसमें 7 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उनकी इस विस्फोटक पारी के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल ऑक्शन में उन पर टीमों की नजर जरूर जाएगी। अब केकेआर द्वारा 30 लाख में खरीदे जाने के बाद यह साबित हो गया कि फ्रेंचाइज़ी ने उनकी प्रतिभा को गंभीरता से परखा है।

आईपीएल 2026 ऑक्शन में 30 लाख रुपये में बिकने वाले खिलाड़ियों की सूची भी काफी लंबी रही। केकेआर ने तेजस्वी दहिया, दक्ष कामरा और सार्थक रंजन को 30 लाख में खरीदा, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने अमित कुमार, ओंकार तुकाराम तर्मले, साकिब हसन और प्रफुल हिंगे को अपने साथ जोड़ा। वहीं, मुंबई इंडियंस ने बिहार के ही सुपौल निवासी मोहम्मद इजहार और अथर्व अंकोलकर को 30 लाख में खरीदा। इस तरह बिहार के दो युवा खिलाड़ियों का आईपीएल टीमों में चयन होना राज्य के लिए खास मायने रखता है।

सबसे महंगे बिके ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन

ऑक्शन की सबसे बड़ी खबर ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन रहे, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके साथ ही ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। कुल मिलाकर, आईपीएल 2026 का यह ऑक्शन बिहार के क्रिकेट प्रेमियों के लिए उम्मीद और उत्साह लेकर आया है। सार्थक रंजन के लिए यह सिर्फ शुरुआत है, अब असली परीक्षा आईपीएल के मैदान पर होगी, जहां उन्हें अपने प्रदर्शन से यह साबित करना होगा कि वह इस बड़े मंच के पूरी तरह हकदार हैं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं