द लोकतंत्र : इजराइल गाजा में जारी युद्ध के बीच दिल्ली में स्थित इजरायली दूतावास के पास धमाके ( Israel Embassy Explosion ) की सूचना है। पुलिस को जानकारी मिली तो वो सन्न रह गई। दूतावास के तैनात गार्ड ने बताया कि शाम के करीब पांच बजे तेज धमाके की आवाज सुनी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि जांच जारी है। पुलिस का कहना है वहाँ कुछ भी नहीं मिला। हालांकि मीडिया सूत्रों के मुताबिक पुलिस की टीम को यहां से एक लेटर मिला है।
यह भी पढ़ें : ‘ठिठुरन’ में गुजरती हैं सर्द रातें, गरीबों पर ‘भारी’ पड़ रहा ठंड का मौसम
धमाके की घटना के बाद इजरायल दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा, हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था। आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीम अभी भी स्थिति की जांच कर रही है।दिल्ली पुलिस ने घटना के बाद कहा कि हमारे पास कॉल शाम को 5 बजकर 53 मिनट पर आई थी। इसके बाद इलाके की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी और टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। इलाके की घेराबंदी कर तलाश जारी है। आगे की जांच चल रही है।
पहले भी हुआ था विस्फोट
इजरायली दूतावास के पास धमाका पहली बार नहीं है। जनवरी 2021 में विस्फोट हुआ था, इसमें कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गईं थीं। इससे पहले, फरवरी 2012 में दूतावास की एक कार के नीचे बम लगाया गया था, जिसमें एक राजनयिक की पत्नी घायल हो गई थीं।