Advertisement Carousel
National

Jammu Kashmir Landslide: रियासी और रामबन में भारी भूस्खलन, कई लोगों की मौत और लापता

the loktantra

द लोकतंत्र: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। शुक्रवार और शनिवार को राज्य के कई जिलों में Landslide (भूस्खलन) और फ्लैश फ्लड की घटनाएं सामने आईं। रियासी, रामबन और बांदीपुरा जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

रियासी जिले में तबाही

रियासी जिले के माहौर इलाके में भारी भूस्खलन हुआ, जिसकी जद में कई घर आ गए। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, इस हादसे के बाद करीब 7 लोग लापता हैं। बचाव कार्य जारी है और एनडीआरएफ के साथ-साथ स्थानीय पुलिस व प्रशासन की टीमें लगातार मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही हैं।

रामबन जिले में 3 मौतें

रामबन जिले के राजगढ़ इलाके में भी लैंडस्लाइड से भारी नुकसान हुआ। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं। हादसे में दो घर और एक स्कूल को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है। इलाके में राहत और बचाव कार्य जारी है।

बांदीपुरा जिले में बादल फटने की घटना

उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर के तुलैल इलाके में शुक्रवार रात बादल फटने (Cloudburst) की घटना घटी। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन अचानक आई तेज बारिश से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।

रेल सेवाओं पर असर – 44 ट्रेनें रद्द

भारी बारिश और बाढ़ का असर रेलवे पर भी देखने को मिला है। उत्तर रेलवे ने 30 अगस्त को जम्मू, कटरा और उधमपुर से आने-जाने वाली 44 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। इससे पहले 29 अगस्त को 40 ट्रेनें रद्द की गई थीं। कठुआ और उधमपुर के बीच रेल लाइन को नुकसान पहुंचा है, जिसके चलते चार दिनों से रेल यातायात पूरी तरह बाधित है।

अमित शाह का दौरा

इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार (31 अगस्त) को दो दिवसीय दौरे पर जम्मू आ सकते हैं। वह हालिया बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान की समीक्षा करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, इन घटनाओं में अब तक 110 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 32 से ज्यादा लोग लापता हैं। मृतकों में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री शामिल हैं। यह अमित शाह का तीन महीने में जम्मू का दूसरा दौरा होगा।

जम्मू कश्मीर में हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। प्रशासन और राहत टीमें लगातार काम कर रही हैं, लेकिन भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से स्थिति को नियंत्रण में लाना बड़ी चुनौती साबित हो रहा है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं