Advertisement Carousel
National

Traffic Diversion: जनकपुरी फ्लाईओवर पर मरम्मत शुरू, ट्रैफिक डायवर्जन के लिए पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

द लोकतंत्र: पश्चिमी दिल्ली में स्थित जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर के सामने बना प्रमुख फ्लाईओवर, जो नजफगढ़ से तिलक नगर की ओर जाने वालों के लिए एक अहम मार्ग है, अब मरम्मत कार्य के चलते एक महीने तक बंद रहने वाला है। 2 अगस्त से इसकी मरम्मत शुरू कर दी गई है, और इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने इस पूरे रूट पर एक नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

फ्लाईओवर पर यातायात पूरी तरह बंद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, मरम्मत कार्य की वजह से इस फ्लाईओवर पर अगले एक महीने तक यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। वाहन अब फ्लाईओवर की जगह नीचे की स्लिप रोड से निकलेंगे। यह निर्णय जनता की सुरक्षा और संरचना की मजबूती के लिए लिया गया है।

ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
डीसीपी (वेस्ट ट्रैफिक) धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि मरम्मत कार्य केवल फ्लाईओवर के ऊपरी हिस्से में होगा, इसलिए नीचे के रास्ते दोनों ओर खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि “PWD के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है ताकि लोगों को कम से कम असुविधा हो।”

ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान साइनबोर्ड, इंडिकेटर और अतिरिक्त ट्रैफिक स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की है। ट्रैफिक मार्शल और अधिकारी लगातार निगरानी करेंगे।

वैकल्पिक मार्ग और सुझाव
दिल्ली पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे आज से जनकपुरी की ओर जाने से पहले ट्रैफिक अपडेट जरूर देखें और यदि संभव हो तो वैकल्पिक मार्ग या मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें।

राजधानी के ट्रैफिक पर असर संभव
जनकपुरी फ्लाईओवर से हर दिन लाखों वाहन गुजरते हैं। इसके बंद होने का असर दिल्ली के पश्चिमी हिस्से और मुख्य मार्गों पर देखने को मिल सकता है। इस वजह से लोगों को सुझाव दिया गया है कि वे गूगल मैप या दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ऐप से अपडेट लेते रहें।

जनता से संयम और सहयोग की अपील
ट्रैफिक विभाग ने साफ कहा है कि यह अस्थायी असुविधा जनता की सुरक्षा और बुनियादी ढांचे की मजबूती के लिए है। जनता से संयम, धैर्य और सहयोग की अपील करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि मरम्मत कार्य समाप्त होते ही यातायात को दोबारा सामान्य कर दिया जाएगा।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds