National

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जो बाइडन ने वापस लिया नाम, कमला हैरिस अगली दावेदार

Joe Biden withdraws from US presidential election, Kamala Harris is the next contender

द लोकतंत्र : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जो बाइडेन ने अपना नाम वापस ले लिया है। रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए जो बाइडेन ने कहा कि वो 2024 में अमेरिकी राष्टपति चुनाव से अपना नाम वापस ले रहे हैं। अपना नाम वापस लेने का ऐलान करते हुए बाइडेन ने कहा कि ये उनके लिए बहुत सौभाग्य की बात रही कि उन्होंने अमेरिका की राष्ट्रपति के तौर पर सेवा की। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से चुनाव लड़ने की बात है तो वो पार्टी और देश के हितों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति पद के लिए चुनावों में न खड़े होने का फैसला ले रहे हैं।

एक्स पर पोस्ट कर दी राष्ट्रपति चुनाव से नाम वापस लेने की जानकारी

उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, मेरे डेमोक्रेट्स साथियों, मैंने नामांकन मंजूर न करने का फैसला लिया है और अब मैं अपनी पूरी ताकत राष्ट्रपति के तौर पर बाकी मेरे कार्यकाल के दौरान अपने कर्तव्यों को पूरा करने में इस्तेमाल करूंगा।

कमला हैरिस अगली दावेदार

अपने एक्स पोस्ट के माध्यम से उन्होंने साफ कर दिया कि वो अब अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनावों में दावेदार नहीं हैं। ख़बरों के मुताबिक़ बाइडेन के बाद अब कमला हैरिस अगली दावेदार होंगी। बता दें कि बाइडेन का ये फैसला ऐसे समय पर आया है, जब उनके सहयोगी डेमोक्रेट्स उनपर लगातार दबाव बना रहे थे। जो बाईडेन दरअसल डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कमजोर उम्मीदवार साबित होते जा रहे थे।

अपने एक्स पोस्ट में बाइडेन ने आगे कहा कि, 2020 के चुनावों में राष्ट्रपति पद का दावेदार बनने के साथ ही उनका पहला फैसला कमला हैरिस को उप राष्ट्रपति के तौर पर चुनने का था। उन्होंने इस फैसले को सबसे बेहतरीन फैसला बताया। बाइडेन ने आगे कहा, आज मैं चाहता हूं कि कमला हैरिस को इस साल पार्टी की ओर से दावेदार बनाने में अपना पूरा समर्थन दूं। बाइडेन ने यहां साफ कर दिया कि अब कमला हैरिस डेमोक्रेट्स की तरफ से राष्ट्रपति पद की दावेदार होंगी।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं