द लोकतंत्र : हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट से निर्वाचित सांसद कंगना रनौत ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान पर उन्हें थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। कंगना का कहना है कि गुरुवार को एयरपोर्ट पर एक महिला सिपाही ने उनपर हमला बोल दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक किसान आंदोलन के दौरान कंगना के विवादित बयान को लेकर नाराजगी के चलते सीआईएसएफ जवान ने ऐसा किया। वहीं अब कंगना ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें उन्होंने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई घटना की आपबीती सुनाई।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार, सांसद चुने जाने के बाद कंगना रनौत दिल्ली जाने के बाद का चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आई थीं। दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एसएचए एरिया में सीआईएसएफ की एक महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने उनकी तलाशी ली। तलाशी के बाद महिला कांस्टेबल ने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारने की आरोपी महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने कहा कि कंगना रनौत ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के दौरान पंजाब की महिलाओं के बारे में एक गलत बयान दिया कि पंजाब की महिलाएं पैसे के लिए किसानों के आंदोलन में भाग लेती हैं।
सीआईएसफ कांस्टेबल निलंबित
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CIFS की कांस्टेबल कुलविंदर कौर का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह गुस्से में चिल्लाती हुई नजर आईं। कुलविंदर कौर यह कहती हुई नजर आई कि जब कंगना ने यह बयान दिया था कि ₹100 में महिलाएं धरने पर जाती हैं, उसी वक्त धरने पर मेरी मां बैठी थी। बीजेपी सांसद कंगना रनौत को एयरपोर्ट के अंदर थप्पड़ मारने वाली सीआईएसफ कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। सीआईएसएफ ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : स्टॉक मार्केट क्रैश पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी और शाह को घेरा, जेपीसी जाँच की माँग
वीडियो में सीआईएसएफ कर्मी कह रही हैं, किसान आंदोलन के समय इसने ये बयान दिया था न कि 100-100 रुपये लेकर बैठी है। ये बैठी थी वहां पर? मेरी मां वहां बैठी थी, जब उसने बयान दिया था।
वहीं कंगना रनौत ने पूरे मामले पर वीडियो जारी कर कहा कि मुझे मीडिया और मेरे शुभचिंतकों से बहुत सारे फोन कॉल आ रहे हैं। सबसे पहले, मैं सुरक्षित हूं। मैं बिल्कुल ठीक हूं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आज जो घटना हुई, वह सुरक्षा जांच के दौरान हुई। जैसे ही मैं सुरक्षा जांच के बाद बाहर आई। दूसरे केबिन में बैठी महिला जो CISF सुरक्षा कर्मचारी थी, मेरे चेहरे पर मारा और मुझे गालियां देने लगी।