Advertisement Carousel
National

बिहार चुनाव पर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, कहा – सौ में साठ हमारा बाकी में बंटवारा

Keshav Prasad Maurya's big statement on Bihar elections, said - 60 out of 100 is ours and the rest is divided among us

द लोकतंत्र/ लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। हाल ही में संपन्न हुए उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का जिक्र करते हुए मौर्य ने विपक्षी इंडिया गठबंधन (INDI Alliance) पर नक्सलवाद को बढ़ावा देने का अप्रत्यक्ष आरोप लगाया और एनडीए की जीत को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शुभ संकेत बताया।

केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि, इंडी गठबंधन को धता बताकर राजग गठबंधन ने उपराष्ट्रपति का चुनाव 60 फीसदी से अधिक मतों से जीता है। दुर्भाग्य है कि इंडी गठबंधन ने इस चुनाव में उस नक्सलवाद को अपना मोहरा बनाया था, जिसे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने लगभग ठिकाने लगा दिया है। उन्होंने साफ कहा कि एनडीए को जनता का भरोसा इसलिए लगातार मिल रहा है क्योंकि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार लोगों के जीवन में विकास और रोशनी लेकर आती है।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मौर्य ने एनडीए का नया नारा भी दिया। उन्होंने लिखा – अब बारी बिहार की। वहां विधानसभा चुनाव में एनडीए का नारा होगा – ‘सौ में साठ हमारा, बाकी में बंटवारा।’ मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार हर वर्ग तक विकास पहुंचा रही है और यही कारण है कि जनता एनडीए पर भरोसा जता रही है।

उपराष्ट्रपति चुनाव पर भी दिया बड़ा बयान

उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की ऐतिहासिक जीत का जिक्र करते हुए मौर्य ने लिखा कि, मैं देश के नए उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन जी को बधाई देता हूं। इस विजय से देशभर में नया उत्साह आया है। INDI गठबंधन ध्वस्त हो गया और 60% से अधिक मत सी.पी. राधाकृष्णन को प्राप्त हुए। अब हम बिहार में जीतेंगे और 2027 में उत्तर प्रदेश में भी जीत दर्ज करेंगे।

बिहार में कब होंगे चुनाव?

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर 2025 में प्रस्तावित हैं। चुनाव आयोग जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकता है। इन चुनावों में बीजेपी, जनता दल (यूनाइटेड) और एनडीए के अन्य सहयोगी दल मिलकर मैदान में उतरेंगे। हालांकि, अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि सीट बंटवारे की बातचीत जल्द ही पटना और दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठकों में तय होगी।

बिहार की राजनीति में एनडीए बनाम INDI मुकाबला

बिहार चुनाव को लेकर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प माना जा रहा है। एक ओर बीजेपी-जदयू गठबंधन है, जो सत्ता में वापसी का दावा कर रहा है। वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन (INDI Alliance) है, जिसमें कांग्रेस और राजद (RJD) अहम भूमिका निभा रहे हैं।

मौर्य का बयान साफ इशारा करता है कि एनडीए विपक्षी दलों को नक्सलवाद और पिछली नीतियों के आधार पर घेरने की रणनीति बना रहा है। वहीं विपक्ष जनता के मुद्दों और बेरोजगारी जैसे सवालों को चुनावी मैदान में उठाने की तैयारी कर रहा है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं