Advertisement Carousel
National

Kolkata Gangrape Case: कोलकाता में महिला से गैंगरेप, आरोपी फरार, पुलिस तलाश में

the loktantra


द लोकतंत्र: कोलकाता में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। रीजेंट पार्क इलाके में 20 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चंदन मिलक और दीप नामक दो आरोपियों की पहचान की है, जो घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

घटना का पूरा मामला

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता की मुलाकात कुछ महीने पहले चंदन से हुई थी। चंदन ने खुद को दक्षिण कोलकाता की एक बड़ी दुर्गा पूजा समिति का प्रमुख बताया और उसे समिति से जुड़ने का लालच दिया। इसी दौरान उसका परिचय दीप से भी हुआ। तीनों के बीच लगातार संपर्क बना रहा।

शुक्रवार को पीड़िता का जन्मदिन था। इसी बहाने चंदन और दीप उसे एक फ्लैट पर ले गए, जहां उन्होंने खाना खाया। लेकिन जब पीड़िता घर लौटने लगी, तो दोनों ने जबरन दरवाज़ा बंद कर दिया और उसके साथ गैंगरेप किया।

सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे पीड़िता किसी तरह वहां से भागने में सफल रही। घर लौटने के बाद उसने अपने परिवार को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि चंदन और दीप पहले से ही पीड़िता को बहलाने-फुसलाने की कोशिश कर रहे थे।

कोलकाता में बढ़ते अपराध पर चिंता

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के हालिया आंकड़ों के अनुसार, कोलकाता को देश का “सबसे सुरक्षित शहर” माना जाता है। लेकिन हाल के दिनों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की घटनाओं ने इस दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

25 जून को भी साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज परिसर में एक छात्रा के साथ रेप की घटना सामने आई थी। उस मामले में मुख्य आरोपी तृणमूल छात्र परिषद का पूर्व अध्यक्ष मोनोजीत मिश्रा था, जिसे बाद में गिरफ्तार किया गया।

सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था

लगातार हो रही घटनाओं ने प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। महिला संगठनों का कहना है कि अपराधियों में कानून का डर खत्म होता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी मांग की है कि पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं