National

लो जी, इंडिगो की फ्लाइट बन गई ट्रेन का जनरल डिब्बा, ओवर बुकिंग से यात्री को नहीं मिली सीट

Lo, Indigo flight became general compartment of train, passenger did not get seat due to over booking

द लोकतंत्र : सरकारी बसों और ट्रेनों में सीट न मिलना और खड़े होकर यात्रा पूरी करना आम बात है। लेकिन, अगर आपको यह पता चले कि भैया फ्लाइट में भी टिकट के बावजूद सीट की गारंटी नहीं है और आपको खड़े होकर यात्रा करनी पड़ सकती है तो मुझे यक़ीन है कि आप इस बात पर बिलकुल भी भरोसा नहीं करेंगे। हालाँकि, इस बात में एक परसेंट भी झूठ नहीं है और ऐसा एक वाकया इंडिगो की फ्लाइट में देखने को मिला है।

यात्री को नहीं एलॉट हुई थी सीट

दरअसल, मुंबई से वाराणसी की एक इंडिगो फ्लाइट में मंगलवार 21 मई को कुछ ऐसा ही हुआ है। जानकारी के मुताबिक़ इंडिगो की एक फ्लाइट 6E 6543 सुबह 7.50 बजे के आसपास उड़ान भरने जा रही थी, तभी क्रू के एक सदस्य ने विमान के पिछले हिस्से में एक पुरुष यात्री को खड़ा देखा। जैसे ही क्रू ने यात्री को खड़े हुए देखा तो पायलट को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद फ्लाइट को वापस टर्मिनल पर लाया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई। हालांकि, इस बारे में एयरलाइंस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। टर्मिनल पर लौटने के बाद उस व्यक्ति को प्लेन से उतार दिया गया। साथ ही, एयरलाइंस ने सभी के केबिन बैगेज की जांच की जिसके बाद फ्लाइट को एक घंटे देरी से टेकऑफ कराया गया।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

हालाँकि, यह पहली बार नहीं हुआ है जब इंडिगो फ्लाइट में ओवरबुकिंग की घटना सामने आई है। पिछले साल भी, इंडिगो की दिल्ली-हैदराबाद फ्लाइट में ओवरबुकिंग के कारण एक यात्री को विमान से उतार दिया गया था।

वहीं, डीजीसीए द्वारा 2016 में जारी किए गए नियमों के अनुसार, इस तरह की परिस्थिति में यदि एयरलाइन द्वारा फ्लाइट के उड़ान भरने के एक घंटे के अंदर ही यात्री को दूसरी फ्लाइट उपलब्ध करा दी जाती है, तो उसे यात्री को कोई मुआवजा नहीं देना होता है। डीजीसीए भी फिलहाल इस मामले की जांच कर रहा है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं