Advertisement Carousel
National

Chhattisgarh-Andhra Border पर बड़ा ऑपरेशन: 40 लाख ईनामी टेक शंकर समेत 7 हार्डकोर नक्सली ढेर

Major operation on Chhattisgarh-Andhra border: 7 hardcore Naxalites including Tek Shankar, carrying a reward of Rs 40 lakh, killed

द लोकतंत्र/ रायपुर : Chhattisgarh-Andhra Border एक बार फिर बड़े नक्सल-रोधी अभियान की गवाह बनी है। मारेडूमिल्ली थाना क्षेत्र के जीएमवलसा के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच लगभग आधा घंटे तक चली भारी मुठभेड़ में पुलिस ने 7 हार्डकोर माओवादियों को मार गिराया। यह कार्रवाई दोनों राज्यों की संयुक्त रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है, जिसने नक्सली नेटवर्क को गहरा झटका दिया है।

टेक शंकर पर 40 लाख रुपये का इनाम घोषित था

मारे गए नक्सलियों में सबसे बड़ा नाम मेटूरू जोगा राव उर्फ टेक शंकर का है, जो माओवादी संगठन की स्पेशल जोनल कमेटी का प्रभावशाली सदस्य था। टेक शंकर पर 40 लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह सुरक्षा एजेंसियों की सूची में सबसे खतरनाक और वांछित नक्सलियों में शुमार था। उसके मारे जाने को पुलिस एक बड़ी रणनीतिक सफलता मान रही है।

मुठभेड़ में ढेर की गई दूसरी बड़ी नक्सली ज्योति उर्फ सीतो थी, जो डिवीसीएम (DVCM) की सदस्य थी और उस पर 8 लाख रुपये का इनाम था। इसके अलावा कई अन्य उच्च पदस्थ नक्सलियों को भी सुरक्षा बलों ने ढेर किया है, जिनमें सुरेश उर्फ रमेश, लोकेश उर्फ गणेश, सैनु उर्फ वासु, अनिता और शम्मी शामिल हैं। इन सभी की पहचान कर ली गई है और इन पर भी भारी इनाम घोषित था।

बुधवार सुबह लगभग 6:30 से 7:00 बजे के बीच हुई मुठभेड़

पुलिस के मुताबिक पिछले 48 घंटों से इसी क्षेत्र में नक्सलियों की बड़ी मूवमेंट देखी जा रही थी। मंगलवार को खूंखार नक्सली माड़वी हिड़मा की टीम से हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी अभियान के दौरान बुधवार सुबह लगभग 6:30 से 7:00 बजे के बीच दोबारा मुठभेड़ हुई, जिसमें नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ।

घटनास्थल से पुलिस ने 2 AK-47, इंसास और अन्य कुल 8 हथियार बरामद किए हैं। सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान अभी भी जारी है ताकि किसी भी छिपे हुए नक्सली को पकड़ा जा सके या निष्क्रिय किया जा सके। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में लगातार चल रहे ऑपरेशनों के कारण नक्सलियों की ताकत तेज़ी से कमजोर पड़ रही है।

यही वजह है कि कई नक्सली अब आंध्र प्रदेश की ओर पलायन करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश पुलिस भी नक्सल विरोधी अभियानों को समान तीव्रता से चला रही है, जिसके कारण दोनों राज्यों की सीमा पर लगातार मुठभेड़ें हो रही हैं।

दो दिनों में सुरक्षा बलों ने कुल 13 नक्सलियों को मार गिराया

पिछले दो दिनों में सुरक्षा बलों ने कुल 13 नक्सलियों को मार गिराया, जबकि आंध्र प्रदेश पुलिस ने अलग-अलग जिलों से 28 से अधिक नक्सल समर्थकों और कैडरों को गिरफ्तार किया है। यह लगातार होने वाली कार्रवाइयाँ माओवादी संगठन के लिए बड़ा झटका हैं और दिखाती हैं कि नक्सलियों के खिलाफ दोनों राज्यों की संयुक्त रणनीति प्रभावी साबित हो रही है।

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जंगलों में सक्रिय नक्सली नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जाएगा। नक्सलवाद से प्रभावित इस क्षेत्र में यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों की सबसे बड़ी हालिया सफलताओं में से एक माना जा रहा है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं