Advertisement Carousel
National

देशभर में मतदाता सूची का बड़ा पुनरीक्षण शुरू, चुनाव आयोग ने किया SIR के दूसरे चरण का ऐलान

Major revision of voter list begins across the country, Election Commission announces second phase of SIR

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) की घोषणा की। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि SIR की शुरुआत पहले उन राज्यों से होगी, जहां आने वाले महीनों में चुनाव प्रस्तावित हैं। बिहार में पहला चरण पूरा होने के बाद अब आयोग ने 12 राज्यों में SIR के दूसरे चरण की शुरुआत करने का निर्णय लिया है।

एक पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1000 मतदाता

ज्ञानेश कुमार ने कहा कि ‘एक पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1000 मतदाता होंगे। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है, जिसके लिए मैं राज्य के 7.5 करोड़ मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं।’ उन्होंने बताया कि अब दूसरे चरण के तहत देश के बाकी 12 राज्यों में भी SIR लागू किया जाएगा।

इसके लिए संबंधित राज्यों की मतदाता सूचियां आज आधी रात से फ्रीज कर दी जाएंगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने जानकारी दी कि इस प्रक्रिया में हर मतदाता को विशेष एन्यूमरेशन फॉर्म भरना होगा, जिसमें पहले से उपलब्ध सभी विवरण दर्ज रहेंगे। चुनाव आयोग ने इसके लिए तीन मुख्य फॉर्म जारी किए हैं –

  • फॉर्म 6 : नए मतदाताओं के लिए, जिनका नाम सूची में जोड़ना है।
  • फॉर्म 7 : उन नामों को हटाने के लिए जो पहले से सूची में हैं पर अब पात्र नहीं हैं।
  • फॉर्म 8 : पहले से दर्ज नाम या विवरण में सुधार करने के लिए।

हचान और पात्रता प्रमाणित करने के लिए 12 दस्तावेजों को मान्यता

SIR प्रक्रिया में पहचान और पात्रता प्रमाणित करने के लिए 12 दस्तावेजों को मान्यता दी गई है, जिनमें पासपोर्ट, बर्थ सर्टिफिकेट, एजुकेशन सर्टिफिकेट, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, रेजिडेंस सर्टिफिकेट, एलआईसी या बैंक द्वारा जारी सर्टिफिकेट, फॉरेस्ट राइट सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, एनआरसी, फैमिली रजिस्टर और जमीन या मकान अलॉटमेंट सर्टिफिकेट शामिल हैं।

बता दें कि बिहार में SIR का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है, और राज्य की अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित की जा चुकी है। बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान, जबकि 14 नवंबर को मतगणना होगी।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं