द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर बुधवार (17 सितंबर 2025) को पूरे देश में उत्सव का माहौल रहा। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक, बधाइयों और शुभकामनाओं का सिलसिला चलता रहा। देश-दुनिया के नेताओं, प्रमुख हस्तियों और आम लोगों ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह सेवा कार्यक्रमों और उत्सवों का आयोजन किया।
वहीं, भारतीय युवा कांग्रेस ने पीएम मोदी के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाते हुए देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया।
विरोध का अंदाज़: चाय-पकौड़े और जूते पॉलिश के स्टॉल
दिल्ली समेत कई राज्यों में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक रूप से चाय, पकौड़े और जूते पॉलिश के स्टॉल लगाए। इन्हें काले गुब्बारों से सजाकर उन्होंने सरकार को संदेश दिया कि पढ़े-लिखे युवा भी नौकरियों की कमी के कारण छोटे-मोटे काम करने को मजबूर हैं। प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने किया।
उदय भानु चिब ने प्रदर्शन के दौरान कहा, देश में पिछले 50 सालों में बेरोजगारी का यह सबसे बड़ा संकट है। नौकरियां खत्म हो रही हैं और सरकार केवल अपने करीबी उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज तक उस वादे पर अमल नहीं हुआ। उन्होंने दावा किया कि अगर वादे पूरे हुए होते तो अब तक 16 करोड़ युवाओं को रोजगार मिल चुका होता, लेकिन वास्तविकता यह है कि 22 करोड़ से अधिक लोगों ने आवेदन किए, जबकि नौकरियों की संख्या बेहद कम रही।
उद्योगपतियों पर मेहरबानी, युवाओं की अनदेखी?
चिब ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने में लगी है, जबकि बेरोजगार युवाओं की समस्याओं को नज़रअंदाज़ कर रही है। उन्होंने कहा, “देश के युवाओं के रोजगार की चिंता मोदी सरकार को नहीं है, लेकिन अडानी और अमित शाह के बेटे जय शाह के अवसरों को सुनिश्चित करने में वह हमेशा तत्पर रहती है। बिहार में 1 रुपए में 1,050 एकड़ जमीन अडानी को दी गई, क्या यही है ‘नए भारत’ की परिभाषा?”
नौकरी चोर, गद्दी छोड़ के नारे भी लगे
प्रदर्शन के दौरान विपक्ष के कार्यकर्ताओं ने ‘नौकरी चोर, गद्दी छोड़’ के नारे लगाए। चिब ने कहा कि बेरोजगारी से परेशान नौजवान अब चुप नहीं बैठेंगे। जो वोट चोर है, वही नौकरी चोर है। अब समय आ गया है कि मोदी जी जनता के सवालों का सामना करें, उन्होंने कहा।
युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से अपील की कि वे देश के बेरोजगार युवाओं के लिए ठोस और सार्थक कदम उठाएं। संगठन ने कहा कि रोजगार सृजन को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, ताकि शिक्षित युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार अवसर मिल सकें।

