National

Nepal Earthquake : नहीं टला है खतरा, फिर दस्तक दे सकता है 8 से अधिक तीव्रता का विनाशकारी भूकंप

Nepal Earthquake: Danger has not averted, a devastating earthquake of more than 8 magnitude can strike again

द लोकतंत्र : कल रात 11:32 पर जब भारत में लोग चैन की नींद लेने की तैयारी कर रहे थे ठीक उसी वक़्त भूकंप ( Nepal Earthquake ) ने दस्तक देकर सबकी नींदे उड़ा दी। कल देर रात दिल्ली एनसीआर, यूपी, बिहार, उत्तराखंड और हरियाणा में तेज भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप के झटकों ने आम अवाम की नींदे उड़ा दी और लोग घरों से बाहर निकल आये। दहशत में लोग सारी रात सो नहीं सके और जागते हुए रात कटी। पडोसी देश नेपाल में भूकंप का केंद्र था और वहां भारी तबाही हुयी।

Nepal Earthquake : रिएक्टर पैमाने पर 8 से ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप दस्तक दे सकता है

इसी बीच, एक भूकंप वैज्ञानिक ने चेतावनी दी है कि लोगों को एक और विनाशकारी भूकंप के लिए सतर्क और तैयार रहने की जरुरत है। वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के पूर्व भूकंपविज्ञानी अजय पॉल के अनुसार रिएक्टर पैमाने पर 8 से ज्यादा तीव्रता वाला एक और भूकंप जल्द ही दस्तक दे सकता है। उन्होंने दावा किया कि नेपाल में केंद्रीय बेल्ट को सक्रिय रूप से ऊर्जा जारी करने वाले क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है।

यह भी पढ़ें : भूकंप से 128 की मौत, हजारों घायल, प्रधानमंत्री मोदी ने दिया मदद का भरोसा

इसके पहले भी कई भू वैज्ञानिकों ने इस तरह की चेतावनी जारी की है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, हिमालय क्षेत्र में कभी भी एक बड़ा भूकंप आ सकता है क्योंकि भारतीय टेक्टोनिक प्लेट उत्तर की ओर बढ़ने पर यूरेशियन प्लेट के साथ संघर्ष कर रही है। भू-विशेषज्ञों का कहना है कि हिमालय पर दबाव संभवतः कई भूकंपों की संभावना को पैदा कर रहा है। ऐसा अनुमान है कि आने वाले भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर आठ से अधिक हो सकती है।

Nepal Earthquake में मरने वालों का आँकड़ा बढ़कर 140 हुआ

बता दें, पड़ोसी देश नेपाल में शुक्रवार रात आए रात 6.4 तीव्रता के भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 140 हो गया है। जाजरकोट और रुकुम पश्चिम जिले में भूकंप का सबसे ज्यादा असर पड़ा है। राहत और बचाव कर्मियों ने मलबों को हटाने का काम शुरू कर दिया है लेकिन इसमें उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Sudeept Mani Tripathi

Sudeept Mani Tripathi

About Author

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में परास्नातक। द लोकतंत्र मीडिया फाउंडेशन के फाउंडर । राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर लिखता हूं। घूमने का शौक है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं