द लोकतंत्र : Kerala Blast आज सुबह केरल में कोच्चि के एक कन्वेंशन सेंटर में यहोवा साक्षियों (Jehova’s Witnesses) की प्रार्थना सभा में एक के बाद हुए धमाकों की जांच NIA और NSG करेगी। गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की टीमों को केरल भेजने और जांच शुरू करने का निर्देश दिया है।
Kerala Blast में एक व्यक्ति की मौत जबकि 38 लोग घायल
आज सुबह हुए इस ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 38 लोग घायल हो गए। केरल के एर्नाकुलम में कलामसेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में तीन ब्लास्ट के बाद पूरे देश में अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई और पुणे को खास तौर पर अलर्ट किया गया है। इसके अलावा जहां-जहां यहूदी धर्मस्थल हैं, वहां हाई लेवल सिक्योरिटी बढ़ा दी गयी है। खुफिया एजेंसी ने सभी राज्य सरकारों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। वहीं, केरल में पुलिस प्रशासन भी एक्टिव है।
द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की। उन्होंने एनआईए और एनएसजी को मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने का निर्देश दिया है। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने विस्फोट में इस्तेमाल की गई सामग्रियों को इकट्ठा करने और जांच करने के लिए अपनी एक बम निरोधक इकाई को दिल्ली से केरल के लिए रवाना कर दिया है।
यह भी पढ़ें : World Cup मैच के पहले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सियासी दंगल, भारत और इंग्लैंड के पहले भिड़े सपा-भाजपा
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि बम विस्फोट की जांच के लिए एक अधिकारी समेत NSG की आठ सदस्यीय टीम केरल जा रही है। उन्हें आज शाम तक बम विस्फोट स्थल पर पहुंचने की उम्मीद है। बता दें, जहां घटना घटी, वहां यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना हो रही थी। यहोवा के साक्षी (Jehovah’s Witnesses) ईसाई धर्म का ही एक संप्रदाय है। हालांकि, इनकी धार्मिक मान्यताएं मुख्यधारा के ईसाईयत से अलग होती हैं।