Advertisement Carousel
National

25 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, सीएम योगी ने तैयारियों का लिया जायजा

On December 25, PM Modi will inaugurate the National Inspiration Site; CM Yogi reviewed the preparations.

द लोकतंत्र/ लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा के प्रतीक राष्ट्र नायकों को समर्पित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 दिसंबर को करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (17 दिसंबर) को राष्ट्र प्रेरणा स्थल का दौरा कर उद्घाटन समारोह की तैयारियों का गहन निरीक्षण किया। यह स्थल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जैसे राष्ट्र नायकों को समर्पित है और इसे राष्ट्रीय चेतना व प्रेरणा के केंद्र के रूप में विकसित किया गया है।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों, पार्किंग व्यवस्था, ट्रैफिक मैनेजमेंट और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। इस अवसर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, लखनऊ मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि उद्घाटन समारोह के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।

सुरक्षा, पार्किंग और स्वच्छता पर विशेष जोर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर की दीवारों पर फेंसिंग को और ऊंचा करने, सीसीटीवी निगरानी बढ़ाने और प्रवेश-निकास बिंदुओं पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने को कहा। साथ ही, उद्घाटन समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं और अतिथियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान, साइनेज और आवागमन मार्गों की स्पष्ट जानकारी समय रहते सार्वजनिक करने पर भी जोर दिया, ताकि शहरवासियों और आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वच्छता व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा और उद्घाटन से पहले परिसर की पूरी सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

म्यूजियम और गैलरियों के कार्य जल्द पूरे करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल के म्यूजियम परिसर का भी जायजा लिया। उन्होंने क्यूरेशन, फिनिशिंग और डिस्प्ले से जुड़े कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर चल रहे पेंटिंग कार्य को लेकर भी मुख्यमंत्री ने जानकारी ली। इस पर एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि पेंटिंग का कार्य दो दिनों में पूरा कर लिया जाएगा, जबकि म्यूजियम का क्यूरेशन उद्घाटन से दो दिन पहले ही पूर्ण कर लिया जाएगा।

एलडीए वीसी ने यह भी जानकारी दी कि लखनऊ नगर निगम उद्घाटन समारोह के दिन साफ-सफाई, अस्थायी शौचालयों और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी का विस्तृत कार्यक्रम

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को उद्घाटन समारोह की रूपरेखा से भी अवगत कराया। कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले राष्ट्र नायकों की प्रतिमाओं का अनावरण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीयता की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से तिरंगे रंग के गुब्बारे छोड़े जाएंगे।

इसके पश्चात प्रधानमंत्री राष्ट्र प्रेरणा स्थल में स्थापित म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं अटल बिहारी वाजपेई को समर्पित गैलरियों का अवलोकन करेंगे। ओरिएंटेशन रूम में वीडियो और ऑडियो-विजुअल माध्यम से राष्ट्र नायकों के जीवन और विचारों का परिचय प्रस्तुत किया जाएगा।

प्रधानमंत्री भारत माता कोर्टयार्ड, जनसंघ के प्रतीक दीपक कोर्टयार्ड और सुदर्शन चक्र कोर्टयार्ड सहित अन्य हिस्सों का भी भ्रमण करेंगे। अंत में, वह प्रेरणा स्थल पर बने मंच से उद्घाटन समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथियों और बड़ी संख्या में मौजूद जनसमूह को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल आने वाली पीढ़ियों के लिए राष्ट्रभक्ति, सेवा और समर्पण की प्रेरणा का केंद्र बनेगा और इसका उद्घाटन प्रदेश व देश के लिए गौरव का क्षण होगा।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं