National

राहुल गांधी के रायबरेली से लड़ने पर कांग्रेस पार्टी ने कहा – शतरंज की कुछ चालें बाकी हैं…

On Rahul Gandhi contesting from Rae Bareli, Congress party said - some moves of chess are left...

द लोकतंत्र : राहुल गांधी ने अमेठी लोकसभा सीट छोड़ दिया है। राहुल इसबार रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल का इस तरह अमेठी का रण छोड़ने से जहां तमाम सवाल उठ रहे हैं वहीं अब कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल के रायबरेली से चुनाव लड़ने की वजहें समझाई है। सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म एक्स पर सुप्रिया ने एक पोस्ट के जरिए बिंदुवार बताया कि राहुल आख़िर रायबरेली क्यों गए ?

भूलिए मत, राहुल शतरंज के माहिर खिलाड़ी हैं

राहुल गांधी के अमेठी से न लड़ने पर सियासत में दिलचस्पी रखने वाले लोग हैरानी जता रहे हैं। हालाँकि कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी के रायबरेली से लड़ने पर लिखा, जबसे राहुल की रायबरेली से लड़ने की खबर आयी है, हर ओर से खूब सारी टिप्पणियों की भरमार है। भूलिए मत, राहुल शतरंज के माहिर खिलाड़ी हैं। उनकी एक ही चाल से BJP और उनके चरण चुंबकों को मूर्छा आ गई है। 

कांग्रेस नेत्री ने लिखा रायबरेली सिर्फ़ सोनिया की नहीं, ख़ुद इंदिरा गांधी की सीट रही है। यह विरासत नहीं ज़िम्मेदारी है, कर्तव्य है। रही बात गांधी परिवार के गढ़ की, तो अमेठी-रायबरेली ही नहीं, उत्तर से दक्षिण तक पूरा देश गांधी परिवार का गढ़ है। राहुल गांधी तो तीन बार उत्तरप्रदेश से और एक बार केरल से सांसद बन गये, लेकिन पीएम मोदी विंध्याचल से नीचे जाकर चुनाव लड़ने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पाये?

प्रियंका गांधी अकेले पीएम मोदी पर भारी

सुप्रिया ने आगे लिखा है, एक बात और साफ़ है कि कांग्रेस परिवार लाखों कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं उनकी आकांक्षाओं का परिवार है। कांग्रेस का एक साधारण कार्यकर्ता ही बड़े बड़ों पर भारी है। कल एक मूर्धन्य पत्रकार अमेठी के किसी कार्यकर्ता से व्यंग में कह रही थी कि आप लोगों का नंबर कब आएगा टिकट मिलने का? लीजिए, आ गया! कांग्रेस नेत्री ने दावा करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी धुआँधार प्रचार कर रही हैं और अकेली पीएम मोदी पर भारी पड़ रही हैं। इसको देखते हुए ज़रूरी था कि उन्हें सिर्फ़ अपने चुनाव तक सीमित ना रखा जाए। प्रियंका तो कोई भी उपचुनाव लड़कर सदन पहुँच जायेंगी।

अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सदंर्भ में उन्होंने लिखा- आज स्मृति ईरानी की सिर्फ़ यही पहचान है कि वो राहुल गांधी के ख़िलाफ़ अमेठी से चुनाव लड़ती हैं। अब स्मृति ईरानी से वो शोहरत भी छिन गई। अब बजाय व्यर्थ की बयानबाज़ी के, स्मृति ईरानी स्थानीय विकास के बारे में जवाब दें, जो बंद किए अस्पताल, स्टील प्लांट और IIIT हैं – उसपर जवाब देना होगा। शतरंज की कुछ चालें बाक़ी हैं, थोड़ा इंतज़ार कीजिए।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं