द लोकतंत्र : पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी गतिविधियों के अन्तर्गत आतंकियों द्वारा भारत में लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। बीते कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में इजाफ़ा हुआ है। मंगलवार तड़के पुंछ जिले में सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था।
सेना के जवानों ने एक आतंकी को किया ढेर
भारतीय सेना जम्मू में लगातार आतंक विरोधी अभियान चला रही है और इनपुट्स के आधार पर कार्यवाई कर रही है। ऐसी ही एक कार्यवाई के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कोवुट इलाके में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सेना के जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। हालाँकि, कुपवाड़ा में हुए इस एनकाउंटर में भारतीय सेना के एक जवान के घायल होने की भी सूचना है।
कश्मीर ज़ोन की पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के लोलाब में त्रिमुखा टॉप के पास आतंकवादियों की उपस्थिति की जानकारी मिली जिसके बाद अभियान शुरू किया गया।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी के भविष्य पर किसान नेता टिकैत की भविष्यवाणी, कहा पूरे देश में बुलडोज़र चलेगा
दरअसल, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में त्रिमुखा की पहाड़ियों में छिपे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार देर रात तक मुठभेड़ जारी थी। सेना द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन में चार से पांच पाकिस्तानी आतंकियों के होने की सूचना है। सेना से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को इनपुट्स मिले थे कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों का एक दल कुपवाड़ा की लोलाब घाटी के रास्ते घाटी के भीतरी इलाकों में दाखिल होने की कोशिश कर रहा है। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इस घुसपैठ को नाकाम करने के लिए ऑपरेशन चलाया गया।
बता दें, बीते कुछ हफ्तों से लगभग हर दिन जम्मू-कश्मीर के अलग अलग हिस्सों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। सेना ने एलओसी पर घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम भी किया है।