द लोकतंत्र / नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने बड़ा जवाबी कदम उठाया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए सफलतापूर्वक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के बाद देशभर में सेना के साहस और रणनीति की सराहना हो रही है।
इस बीच, गुजरात कांग्रेस के नेता और विधायक जिग्नेश मेवानी के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने नया विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा – युद्ध-प्रेमियों, धार्मिक घृणा और नकली राष्ट्रवाद से लड़ो। आतंक भूख से मर जाएगा। हालांकि, उन्होंने बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दिया।

इससे पहले मेवानी ने शहीद नौसेना अधिकारी विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने कहा था – कश्मीरियों या मुसलमानों से नफरत मत करो, हमें सिर्फ न्याय चाहिए। इस वीडियो के साथ मेवानी ने लिखा, नफरत नहीं, न्याय चाहिए। जब दर्द इतना गहरा हो और तब भी कोई इंसाफ की बात करे, तो हमें समझना होगा कि आतंक का जवाब नफरत नहीं, संगठित न्याय और मजबूत व्यवस्था है।
यह भी पढ़ें : यह प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान भारत में लॉन्च, 650 किमी रेंज और ₹41 लाख की शुरुआती कीमत पर मचाएगी धमाल
मेवानी ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर यह आतंकी हमला कैसे हुआ। उन्होंने लिखा, हम शहीदों को सलाम करते हैं। हम उनके परिवारों के साथ हैं और हम पूछेंगे कि यह चूक क्यों हुई? और कब तक यूं ही मासूम लोग बलिदान देते रहेंगे?
इस दौरान हिमांशी नरवाल को उनके बयान के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया, लेकिन कई लोगों ने उनके संयम और संदेश की सराहना की। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल शहीद हुए थे। इस हमले के जवाब में भारत ने रात के अंधेरे में एक सटीक ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। इस कार्रवाई के बाद सत्ताधारी दल और अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करते हुए ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।