Advertisement Carousel
National

क्रिकेट के मैदान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’, पीएम मोदी ने टीम इंडिया को एशिया कप जीत पर दी बधाई

'Operation Sindoor' on the cricket field, PM Modi congratulates Team India on Asia Cup win

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर तीसरी बार लगातार खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी और इसे ‘क्रिकेट के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर’ करार दिया। पीएम मोदी ने कहा कि जैसे भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था, वैसे ही क्रिकेट में भी भारत ने पाकिस्तान को रौंद दिया।

पीएम मोदी का ट्वीट: ऑपरेशन सिंदूर और टीम इंडिया की जीत

सोशल मीडिया पर बधाई संदेश साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा, क्रिकेट के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर। परिणाम वही है। हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई।

पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत, भारत की शानदार वापसी

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 रन की मजबूत शुरुआत की। लेकिन भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी ने मैच का रुख पलट दिया। पाकिस्तान की पूरी टीम 146 रन पर सिमट गई।

जवाब में भारत की शुरुआत कमजोर रही। अभिषेक शर्मा (5), शुभमन गिल (12) और सूर्यकुमार यादव (1) जल्दी आउट हो गए। मगर तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन की मैच जिताऊ पारी खेली, जबकि संजू सैमसन ने 24 रन और शिवम दुबे ने 33 रन का योगदान दिया। भारत ने आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया।

लगातार तीसरी बार एशिया कप जीत

यह जीत भारत के लिए बेहद खास रही, क्योंकि यह एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया पहला फाइनल था। साथ ही, टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार (2018, 2022 और 2025) एशिया कप का खिताब जीता। इस बार टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर अभिषेक शर्मा रहे, हालांकि फाइनल में वे बड़ा स्कोर नहीं बना पाए।

कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी, तिलक वर्मा की नाबाद पारी और टीम के सामूहिक प्रदर्शन ने भारत को जीत दिलाई। रिंकू सिंह के विजयी चौके ने जैसे ही मैच खत्म किया, दर्शक और ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ी खुशी से झूम उठे। कोच गौतम गंभीर भी अपनी भावनाओं को छिपा नहीं सके।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं