National

पाकिस्तान पर ओवैसी का तीखा हमला, कहा – आपने ISIS जैसी हरकत की है

Owaisi's sharp attack on Pakistan, said - you have acted like ISIS

द लोकतंत्र/ दिल्ली : महाराष्ट्र के परभणी में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान हमेशा खुद को परमाणु ताकत वाला देश बताता है, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि अगर वे किसी देश में घुसकर बेगुनाह लोगों को मारेंगे तो वह देश चुप नहीं रहेगा। ओवैसी ने कहा, चाहे सरकार कोई भी हो, हमारी जमीन पर हमारे लोगों को मारकर और धर्म के नाम पर हमला करके आप किस ‘दीन’ (धर्म) की बात कर रहे हैं?

उन्होंने पाकिस्तान की तुलना आतंकवादी संगठन से करते हुए कहा, आपने आईएसआईएस जैसी हरकत की है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए ओवैसी ने कहा, अगर कश्मीर हमारा हिस्सा है तो कश्मीरी लोग भी हमारे अपने हैं। हमें कश्मीरियों पर शक नहीं करना चाहिए। ओवैसी ने भारत सरकार से यह भी मांग की कि वह पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में डलवाने की दिशा में कदम उठाए।

पाकिस्तान को एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में डालना चाहिए

उन्होंने कहा, हमारी सरकार से यही मांग है कि पाकिस्तान को एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में डालना चाहिए, तभी उनको समझ में आएगा। इसके साथ ही उन्होंने पिछले साल वैष्णो देवी के पास हुए आतंकी हमले की भी याद दिलाई और कहा, वैष्णो देवी के पास एक स्थान है, जहां पिछले साल जुलाई में 60 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी, इसलिए एक निवारक नीति पर विचार करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सर्वदलीय बैठक में पूरा विपक्ष सरकार से कार्रवाई की मांग कर चुका है।

पहलगाम हमले को लेकर ओवैसी ने पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा, पहलगाम में जिन आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया, वे पाकिस्तान में मौजूद हैं। उनको वहीं से ही पूरा सपोर्ट मिलता है और इसके बाद आतंकी बॉर्डर पार करके पहलगाम में आए और आतंकी हमले को अंजाम दिया।

ओवैसी ने 26/11 मुंबई हमले का जिक्र करते हुए कहा, जब मुंबई में 26/11 अटैक हुआ था तो पाकिस्तान ने अपना हाथ होने से इनकार किया था, लेकिन जब कसाब पकड़ा गया तो उन्हें स्वीकार करना पड़ा। पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार क्या रुख लेगी, ये उनके ऊपर है। हमारा मानना है कि आतंकियों को रोकने और उन पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds